सारा अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित स्टार किड्स में एक सारा अपने लुक्स और एक्टिंग दोनों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने अपने शूटिंग के दिनों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डिफ्रेंट आउटफिट्स पहन-पहन कर देख रही हैं।
सारा अली खान
– फोटो : instagram/saraalikhan95
इंस्टा पर सारा के डिफ्रेंट लुक्स
अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उनके अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं। वीडियो में सारा कभी फॉर्मल्स तो कभी लहंगा पहने दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए अभिनेत्री लिखती हैं, “जूती और हील्स में तैयार होने वाली फीलिंग।”
सारा अली खान
– फोटो : instagram/saraalikhan95
इंटरनेट पर छा गया वीडियो
सारा के सोशल मीडिया पर 39 मिलीयन फॉलोवर्स हैं। उनकी इस वीडियो को कुछ ही घंटों में करीब पांच लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो में सारा हर आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत और स्मार्ट लग रही हैं। उनके फैंस इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
फिल्म ‘अतरंगी रे’
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सारा के अभिनय को भी किया गया पसंद
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार ‘अक्षय कुमार और धनुश’ के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं। यह फिल्म लव ट्राएंगल पर बेस्ड है और इसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया है।