एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 20 Feb 2022 07:24 PM IST
सार
राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सिंगर अफसाना खान की शादी में पुष्पा फिल्म के गाने ‘सामी-सामी’ पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ‘सामी सामी’ गाने में थिरकती हुई दिख रही हैं। वीडियो में राखी सावंत के साथ बॉलीवुड के फैशन कोरियोग्राफर और पर्सनैलिटी इंस्ट्रक्टर राजीव खिंची दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राखी पहले ‘सामी सामी’ गाने का हुक स्टेप करती हैं। इसके बाद वह राजीव के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। राखी डांस में माहिर हैं और इस वीडियो के जरिए उन्होंने ये बात फिर से साबित कर दी। राखी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
लुक की बात करें तो राखी अफसाना की शादी में काफी सुंदर लग रही थीं। वीडियो में राखी इंडोवेस्टर्न लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं। चोली की स्लीव्ज काफी ज्यादा स्टाइलिश हैं, जो उनकी ड्रेस को हाईलाइट कर रही है। इस आउटफिट के साथ राखी ने हाथों में पिंक चूड़ियां, कानों में भारी इयररिंग्स और माथे पर एक पासा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
अफसाना खान ने मंगेतर साज के साथ 19 फरवरी को शादी की। दोनों की शादी आनंद कानन रीति-रिवाज से पूरी हुई है। कपल की शादी में राखी सावंत के अलावा हिमांशी खुराना, उमर रियाज, रश्मि देसाई, अक्षरा सिंह और डोनल बिष्ट भी शामिल हुईं हैं। इन तमाम स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर कई शानदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं।
