एजेंसी, लाहौर।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 13 Apr 2022 12:44 AM IST
सार
वैशाखी सिखों और हिंदुओं का त्योहार है। यात्रियों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा पंजा साहिब में 14 अप्रैल को होगा।
वैशाखी का त्योहार मनाने के लिए 2000 से ज्यादा भारतीय सिख श्रदालु पाकिस्तान पहुंचे हैं। बंटवारे के बाद भारत गए हिंदुओं के मंदिरों, सिखों के गुरुद्वारों और अन्य धर्मस्थलों का प्रबंधन दखने वाले इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने वाघा बॉर्डर पर इनका स्वागत किया।
ईटीपीबी प्रवक्ता ने बताया कि वाघा में लंगर छकाने के बाद श्रद्धालुओं को तीन दिनी त्योहार मनाने के लिए पंजा साहिब गुरुद्वारे ले जाया गया। वैशाखी सिखों और हिंदुओं का त्योहार है। यात्रियों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं।
मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा पंजा साहिब में 14 अप्रैल को होगा। श्रद्धालु गुरुद्वारा जन्मस्थान समेत पंजाब के अन्य गुरुद्वारों का भी भ्रमण करेंगे। वे 21 अप्रैल को भारत लौटेंगे। श्रद्धालुओं के साथ गए रविंदर सिंह ने कहा, तीर्थयात्री अपने साथ प्यार, शांति, मित्रता और सद्भाव का संदेश लाए हैं।
विस्तार
वैशाखी का त्योहार मनाने के लिए 2000 से ज्यादा भारतीय सिख श्रदालु पाकिस्तान पहुंचे हैं। बंटवारे के बाद भारत गए हिंदुओं के मंदिरों, सिखों के गुरुद्वारों और अन्य धर्मस्थलों का प्रबंधन दखने वाले इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने वाघा बॉर्डर पर इनका स्वागत किया।
ईटीपीबी प्रवक्ता ने बताया कि वाघा में लंगर छकाने के बाद श्रद्धालुओं को तीन दिनी त्योहार मनाने के लिए पंजा साहिब गुरुद्वारे ले जाया गया। वैशाखी सिखों और हिंदुओं का त्योहार है। यात्रियों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं।
मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा पंजा साहिब में 14 अप्रैल को होगा। श्रद्धालु गुरुद्वारा जन्मस्थान समेत पंजाब के अन्य गुरुद्वारों का भी भ्रमण करेंगे। वे 21 अप्रैल को भारत लौटेंगे। श्रद्धालुओं के साथ गए रविंदर सिंह ने कहा, तीर्थयात्री अपने साथ प्यार, शांति, मित्रता और सद्भाव का संदेश लाए हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
pakistan news, vaisakh 2021, vaisakh month, vaisakhi, Vaisakhi 2022, vaisakhi festival, World Hindi News, world news, World News in Hindi, वैशाख कब है 2021, वैशाख माह के नियम