10:51 AM, 24-Mar-2022
बाइडन नाटो की बैठक में शामिल होंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन नाटो की बैठक में शामिल होने के लिए ब्रसेल्स पहुंच चुके हैं। वे यहां यूक्रेन संकट के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
09:48 AM, 24-Mar-2022
रूस ने गूगल न्यूज को किया ब्लॉक
रूस ने फेसबुक-इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद अब गूगल न्यूज को ब्लॉक कर दिया है। गूगल न्यूज पर फेक खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया है।
09:15 AM, 24-Mar-2022
यूक्रेन को 2,000 और टैंक रोधी हथियार भेजेगा जर्मनी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जर्मनी यूक्रेन को 2,000 और टैंक रोधी हथियार भेजेगा ताकि रूस को टक्कर दी जा सके।
08:03 AM, 24-Mar-2022
ब्रिटेन, यूक्रेन को लगभग 6,000 नई रक्षात्मक मिसाइलें देगा
ब्रिटेन, यूक्रेन को लगभग 6,000 नई रक्षात्मक मिसाइलें और 40 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा ताकि क्षेत्र में बीबीसी के कवरेज का समर्थन किया जा सके और यूक्रेनी सैनिकों और पायलटों को भुगतान किया जा सके।
07:51 AM, 24-Mar-2022
Ukraine Russia War Live: नाटो की बैठक में शामिल होने ब्रसेल्स पहुंचे बाइडन, यूक्रेन संकट पर करेंगे चर्चा
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 29वें दिन भी जंग जारी है। पुतिन की सेना जहां आए दिन आक्रामक होती जा रही है वहीं जेलेंस्की भी हथियार डालने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बीच यूक्रेन में रूस के हमले के बाद पैदा हुए मानवीय संकट को लेकर मसौदा प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में बुधवार को हुए मतदान में भारत समेत 13 सदस्य देशों ने हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद यह प्रस्ताव यूएनएससी में विफल रहा।