एजेंसी, वॉशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 21 Feb 2022 02:42 AM IST
सार
अमेरिकी खुफिया विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि रूस, मिसाइल और हवाई हमले से पहले साइबर हमले से शुरुआत करेगा और अंत में जमीनी टुकड़ियां यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करेंगी। रूस की अग्रिम पंक्ति की सेना के वाहनों, टैंकों पर पेंट से जेड अक्षर बनाया गया है और ये टैंक यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
इस योजना के तहत रूस, मिसाइल और हवाई हमले से पहले साइबर हमले से शुरुआत करेगा और अंत में जमीनी टुकड़ियां यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करेंगी। रूस की अग्रिम पंक्ति की सेना के वाहनों, टैंकों पर पेंट से जेड अक्षर बनाया गया है और ये टैंक यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।
ऐसे निशान युद्ध के दौरान मित्र और शत्रु की पहचान करने के लिए बनाए जाते हैं। यूक्रेनी विश्लेषकों का दावा है कि यूक्रेन के पास भी रूस की तरह के ही टैंक और वाहन हैं इसलिए अपनी ही सेना की गोलाबारी से बचने के लिए ये निशान बनाए गए हैं। वाहनों पर इस तरह के निशान बनाने की शुरुआत पहले खाड़ी युद्ध के दौरान अमेरिकी और ब्रिटिश सेनाओं ने की थी। तब उन्होंने एक दूसरे को निशाना बनाने से बचने के लिए वाहनों पर उलटा वी का निशान बना दिया था।
यूरोप में युद्ध की आशंका वास्तविक : हैरिस
इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि यूरोप में युद्ध की आशंका वास्तविक है। उन्होंने यह भी कहा कि रूसी अतिक्रमण की स्थिति में अमेरिका रूस पर अब तक के कुछ सबसे बड़े प्रतिबंध लगाएगा।