स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 13 Apr 2022 11:01 PM IST
सार
बेंजेमा के अतिरिक्त समय में हेडर के जरिए किए गए गोल ने रियल के लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की इबारत लिखी। मैड्रिड 2-3 से चेल्सी के हाथों क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण हार जरूर गया, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल के गोल औसत के आधार पर 5-4 से उसे जीत मिली।
करीम बेंजेमा
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
रियल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 3-1 से हार के बाद निराश चेल्सी के कोच थामस टुशेल ने कहा था कि रियल के घर सेंटियागो बर्नबेयू में उनकी वापसी की कोई संभावनाएं नहीं है, लेकिन गत विजेता इंग्लिश फुटबाल क्लब ने सोमवार को असंभव को लगभग संभव करके दिखा दिया था। स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के अतिरिक्त समय में हेडर के जरिए किए गए गोल ने रियल के लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की इबारत लिखी। मैड्रिड 2-3 से चेल्सी के हाथों क्वार्टर फाइनल का दूसरा चरण हार जरूर गया, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल के गोल औसत के आधार पर 5-4 से उसे जीत मिली।
घर में खेल रही मैड्रिड को अपार समर्थन मिल रहा था, लेकिन चेल्सी ने हैरतअंगेज शुरुआत कर 15वें मिनट में मेसन माउंट के गोल के जरिए बढ़त बना ली। हॉफ टाइम तक यही स्कोर था, लेकिन दूसरे हॉफ में चेल्सी ने मैड्रिड की मुश्किलें और बढ़ा दीं। 51वें मिनट एंटोनियो रुडिजेर ने गोल कर स्कोर 2-0 किया।
दूसरे गोल के बाद चेल्सी ने मार्को अलोंसो के जरिए एक और गोल कर 3-0 की बढ़त कर दी। पूरा स्टेडियम सन्नाटे में था। लेकिन यहां वार (रिव्यू) ने हस्तक्षेप किया, जिसमें पाया गया कि अलोंसे के हाथ से गेंद छुई है। इसके बाद रेफरी ने अपना फैसला पलटते हुए गोल को खारिज कर दिया। बावजूद इसके चेल्सी का आक्रमण जारी रहा और 73वें मिनट में कोवासिच के पास पर टिमो वर्नर ने उसकी बढ़त 3-0 कर दी।
मोद्रिच और बेंजेमा का अनुभव आया काम
3-0 की बढ़त के बाद गोल औसत 4-3 से चेल्सी के पक्ष में हो गया और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर था, लेकिन यहां दिग्गज करीम बेंजमा और ल्यूका मोद्रिच का अनुभव काम आया। 80वें मिनट में 30 गज की दूरी से मोद्रिच ने पेनाल्टी क्षेत्र में गेंद दी, रोड्रिगो ने वॉली लगाकर स्कोर 1-3 कर दिया और औसत 4-4 हो गया।
निर्धारित समय में इसके बाद कोई गोल नहीं होने से मुकाबला अतिरिक्त समय में गया। यहां 96 मिनट में करीम बेंजमा ने हेडर के जरिए गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। अंत तक यही स्कोर रहा और 5-4 के गोल औसत से रियल सेमीफाइनल में पहुंच गया। रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने कहा- आप बर्नबेयू में हार के बारे में नहीं सोच सकते हैं। मैं आपको बता नहीं सकता हूं, लेकिन इस स्टेडियम ऐसा जरूर कुछ जादू है जो हमेशा टीम की मदद करता है।