टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Mar 2022 10:48 AM IST
सार
ट्विटर के इस नए फीचर का फायदा यह है कि आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप के GIFs के रूप में शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकेंगे। अभी तक यह साफ नहीं है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्विटर के इस नए फीचर का फायदा यह है कि आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप के GIFs के रूप में शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकेंगे। अभी तक यह साफ नहीं है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा।
Ok GIFs aren’t new but what *is new* is the option to capture your own using the in-app camera on iOS. pic.twitter.com/3Hl6q78e6s
— Twitter Support (@TwitterSupport) March 22, 2022
ट्विटर ने नए फीचर के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। यदि आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन के एप को अपडेट करें। अब एप को ओपन करें और न्यू ट्वीट के बटन पर क्लिक करें।
अब फोटो के आइकन पर क्लिक करें और फिर कैमरा आइकन पर क्लिक करें। अब GIF मोड पर क्लिक करें और बटन को दबाकर रखें और GIFs रिकॉर्ड करें। ट्विटर ने फिलहाल GIFs को सिस्टम में सेव करने की सुविधा नहीं दी है।