Movie Review
टर्निंग रेड
कलाकार
(आवाजें) रोसली चियांग
,
सैंड्रा ओह
,
एवा मोर्स
,
हेइन पार्क
,
मैत्रेयी रामकृष्णन
,
ओरियन ली
और
वाइ चिंग हो
लेखक
जूलिया चो
और
डोमी शी
निर्देशक
डोमी शी
निर्माता
वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स
और
पिक्सार एनिमेशन स्टूडियो
ओटीटी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सच पूछें तो फिल्म ‘टर्निंग रेड’ का पोस्टर और इसकी डिजाइन मुझे देर तक फिल्म ‘एंग्री बर्ड’ की याद दिलाते रहे, पहली झलक में लगा यही कि ये उसी तरह की कोई फिल्म होगी लेकिन फिल्म ‘टर्निंग रेड’ सिर्फ एक एनीमेशन फिल्म नहीं है। ये बच्चियों के किशोरियां बनने के दौरान होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक बदलाव की एक बेहतरीन कहानी है। फिल्म के नाम का असल मतलब भी ये फिल्म देखने के बाद ही समझ आता है। अगर आपको लगता है कि मासिक धर्म के बारे में बातें करना सिर्फ भारत में ही एक वर्जित विषय है तो ये आंखें खोल देने वाली फिल्म है। यहां इस विषय को एक बहुत ही सहज, सरल और दिलचस्प तरीके से परदे पर इस तरह पेश किया गया है कि इसे आप पूरे परिवार के साथ बैठकर भी देखें तो भी बगलें नहीं झांकनी पड़ेंगी। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 मार्च को रिलीज होने वाली है लेकिन महिला दिवस पर इसका जिक्र करना इसलिए भी सामयिक है कि इस तरह के संदेश देने वाली फिल्में बनती ही बहुत कम हैं।
