Entertainment

TRP Week 9: एकता कपूर की 'नागिन' ने टॉप पांच में बनाई जगह, 'अनुपमा' अब भी नंबर एक पर काबिज

साल 2022 के 9वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। हमेशा की तरह इस बार भी टीआरपी की दौड़ में अनुपमा नंबर 1 पर बना हुआ है। अनुपमा बीते कई दिनों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। स्टार पर आने वाला शो गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर है। वहीं ‘ये है चाहते’ तीसरे नंबर पर बरकरार है। एकता कपूर के धारावाहिक नागिन 6 को भी टॉप 5 शो लिस्ट में जगह मिल गई है। आइये जानते हैं कि इस हफ्ते कौन से 5 टीवी शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। 

 

अनुपमा

इस हफ्ते की लिस्ट में ‘अनुपमा’ एक नंबर पर बरकरार है। इस शो में जब से अनुपमा में अनुज के सामने अपनी फीलिंग्स को कबूल किया है, तब से फैंस काफी खुश हैं। फैंस को अनुपमा और अनुज का रिश्ता पसंद आ रहा है। इस हफ्ते अनुपमा ने 3.6 मिलियन की व्यूअरशिप हासिल की है।

गुम है किसी के प्यार में

आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर है। इस शो में दिखाया जा रहा है कि साई कैसे विराट और उसके परिवार के सदस्यों से माफी मांगने के लिए संघर्ष कर रही है। दर्शक फिर से विराट और साई को एकसाथ देखने के इंतजार कर रहे  हैं।

ये है चाहतें

इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में तीसरे नंबर के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये है चाहतें के बीच में टाई है। अबरार काजी और सरगुन कौर लूथरा स्टारर ये है चाहतें ने अभी भी तीसरे नंबर पर पकड़ बना रखी है। दोनों ही शो को 2.6 मिलियन की व्यूअरशिप मिली है।

इमली

सुंबुल तौकीर खान का शो इमली चौथे नंबर पर है। इस शो में दर्शकों को इमली की शादी के एपिसोड ने बांध कर रखा है। इस हफ्ते इमली को 2.4 मिलियन की व्यूअरशिप मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: