सार
टोनी कक्कड़ ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और शादी के मुद्दे पर बात की है। उन्होंने बताया है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहते हैं।
टोनी कक्कड़ अपने गानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उनके गाने यूथ के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। आज के समय में उनके गाने पार्टी की जान बन गए हैं लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वह अपने गानों के लिरिक्स की वजह से ट्रोल होते रहते हैं लेकिन फिर भी टोनी कक्कड़ का हर नया गाना रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाता है। बीते काफी दिनों से टोनी कक्कड़ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। कई बार फैंस ने टोनी से उनकी गर्लफ्रेंड और शादी से जुड़े सवाल किए हैं लेकिन सिंगर ने हमेशा इस मामले पर चुप्पी साधी है। वहीं अब उन्होंने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया है।
हाल ही में, टोनी कक्कड़ ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी और लव लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब दिया है। इस दौरान टोनी कक्कड़ ने बताया कि वह अभी किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं। वह फिलहाल सिंगल है। इस इंटरव्यू में टोनी कक्कड़ से शादी के बारे में भी पूछा गया। इस पर उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि वो म्यूजिक के साथ बहुत बिजी हैं और शादी की उन्हें कोई जल्दी नहीं है और वह अभी शादी के लिए तैयार भी नहीं हैं।
टोनी कक्कड़ ने अब तक कई स्टार्स के साथ काम किया है, जिसमें निक्की तंबोली का नाम भी शामिल है। निक्की टोनी कक्कड़ के साथ ‘नंबर लिख’ गाने में नजर आई थीं। इस गाने के बाद दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह उठी थी। हालांकि, इस पर टोनी और निक्की तंबोली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
टोनी कक्कड़ की बात करें तो उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें ‘लीला’, ‘धीमे धीमे’, ‘यारी है’, ‘गोवा बीच’, ‘तेरा सूट’, ‘कुर्ता पायजामा’ जैसे कई गाने शामिल हैं। टोनी कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ के साथ भी कई सारे गाने गए हैं। नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने कई हिट गाने गाए हैं।
विस्तार
टोनी कक्कड़ अपने गानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उनके गाने यूथ के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। आज के समय में उनके गाने पार्टी की जान बन गए हैं लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि वह अपने गानों के लिरिक्स की वजह से ट्रोल होते रहते हैं लेकिन फिर भी टोनी कक्कड़ का हर नया गाना रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाता है। बीते काफी दिनों से टोनी कक्कड़ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। कई बार फैंस ने टोनी से उनकी गर्लफ्रेंड और शादी से जुड़े सवाल किए हैं लेकिन सिंगर ने हमेशा इस मामले पर चुप्पी साधी है। वहीं अब उन्होंने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, tony kakkar, tony kakkar bijli ki taar, tony kakkar dheeme dheeme, tony kakkar girlfriend, tony kakkar latest news, tony kakkar new song, tony kakkar news, tony kakkar song