Sports

Tokyo Paralympics: सिंहराज ने ब्रॉन्ज जीत भारत को दिलाया आठवां पदक, पीएम मोदी बोले-असाधारण प्रदर्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Tue, 31 Aug 2021 12:09 PM IST

सार

सिंहराज अधाना ने कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में आठवां मेडल डाला। पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सिंहराज की खूब तारीफ की और उन्हें प्रतिभाशाली निशानेबाज बताया।

ख़बर सुनें

टोक्यो पैरालंपिक में मंगलवार को पुरुषों की 10-मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में सिंहराज अधाना ने कांस्य पदक जीता। वह 216.8 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 237.9 अंको के साथ चीन के यांग चाओ  (237.9 पैरालंपिक रिकॉर्ड) गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हुआंग झिंग (237.5) के खाते सिल्वर मेडल आया। सिंहराज के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत की झोली में आठवां पदक आ गया। मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक आठ पदक जीत लिए हैं। भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड, चार रजत और दो कांस्य पदक आए हैं। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें कि रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे। 
 

सिंहाराज की तारीफ में प्रधानमंत्री ने पढ़े कसीदे
पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सिंहराज की खूब तारीफ की और उन्हें प्रतिभाशाली निशानेबाज बताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता। उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’
 

भारत की झोली में अबतक आठ पदक

  • अवनि लेखरा- गोल्ड
  • सुमित अंतिल- गोल्ड
  • भाविना पटेल- सिल्वर
  • योगेश कथुनिया- सिल्वर
  • निषाद कुमार – सिल्वर
  • देवेंद्र झाझरिया- सिल्वर
  • सुंदर सिंह गुर्जर- ब्रॉन्ज
  • सिंहराज अधाना- ब्रॉन्ज

विस्तार

टोक्यो पैरालंपिक में मंगलवार को पुरुषों की 10-मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में सिंहराज अधाना ने कांस्य पदक जीता। वह 216.8 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 237.9 अंको के साथ चीन के यांग चाओ  (237.9 पैरालंपिक रिकॉर्ड) गोल्ड जीतने में सफल रहे, जबकि चीन के ही हुआंग झिंग (237.5) के खाते सिल्वर मेडल आया। सिंहराज के ब्रॉन्ज के साथ ही भारत की झोली में आठवां पदक आ गया। मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक आठ पदक जीत लिए हैं। भारत के खाते में अब तक दो गोल्ड, चार रजत और दो कांस्य पदक आए हैं। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें कि रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे। 

 


सिंहाराज की तारीफ में प्रधानमंत्री ने पढ़े कसीदे

पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सिंहराज की खूब तारीफ की और उन्हें प्रतिभाशाली निशानेबाज बताया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, सिंहराज अधाना का असाधारण प्रदर्शन! भारत के प्रतिभाशाली निशानेबाज ने प्रतिष्ठित कांस्य पदक जीता। उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

 

भारत की झोली में अबतक आठ पदक

  • अवनि लेखरा- गोल्ड
  • सुमित अंतिल- गोल्ड
  • भाविना पटेल- सिल्वर
  • योगेश कथुनिया- सिल्वर
  • निषाद कुमार – सिल्वर
  • देवेंद्र झाझरिया- सिल्वर
  • सुंदर सिंह गुर्जर- ब्रॉन्ज
  • सिंहराज अधाना- ब्रॉन्ज

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: