Tech

झटका: Realme के ये पांच स्मार्टफोन हुए महंगे, 1500 रुपये तक बढ़ी कीमतें

realme smartphone
– फोटो : amarujala

रियलमी इंडिया ने एक बार फिर चुपके से ग्राहकों को झटका देते हुए अपने पांच स्मार्टफोन की कीमतों में एक साथ इजाफा कर दिया है। Realme 8, Realme 8 5G, Realme C11 (2021), Realme C21 और Realme C25s भारतीय बाजार में महंगे हो गए हैं। इन स्मार्टफोन की कीमतों में 1,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है। अब ऑफलाइन और ऑनलाइन सभी प्लेटफॉर्म से इन फोन को नई कीमतों के साथ ही खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन फोन की नई  कीमतें…

realme 8
– फोटो : amarujala

Realme 8 की कीमत

Realme 8 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 15,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 14,499 रुपये थी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये की जगह 16,999 रुपये हो गई है और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को अब 17,999 रुपये में खरीदना होगा जो कि पहले 16,499 रुपये में बिक रहा था।

Realme 8 5G
– फोटो : अमर उजाला

Realme 8 5G की कीमत

Realme 8 5G की शुरुआती कीमत पहले 13,999 रुपये थी जो कि अब 15,499 रुपये हो गई है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 16,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 14,999 रुपये थी।

Realme C11
– फोटो : amarujala

Realme C11 (2021) की कीमत

Realme C11 (2021) के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत पहले 6,999 रुपये थी जो कि अब 7,299 रुपये हो गई है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 8,799 रुपये हो गई है जो कि पहले 8,499 रुपये थी।

Realme C21
– फोटो : amarujala

Realme C21 की कीमत

Realme C21 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 8,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 8,499 रुपये थी। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 9,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 9,499 रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

12
videsh

वापसी: पाकिस्तान की जेल में 20 साल से कैद प्रहलाद राजपूत आज होगा रिहा

12
Desh

असम : कांग्रेस ने अजमल के एआईयूडीएफ और बीपीएफ से नाता तोड़ने का लिया फैसला

To Top
%d bloggers like this: