videsh

अफगानिस्तान : कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह के गढ़ पंजशीर में तालिबान ने इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक

एजेंसी, काबुल
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 30 Aug 2021 03:33 AM IST

अमरुल्लाह सालेह
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब

ख़बर सुनें

खुद को अफगानिस्तान को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह के गढ़ पंजशीर में तालिबान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। साथ ही उसने दावा किया कि उनके लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं लेकिन विद्रोही गुट ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है।

सालेह इसी इलाके में हैं और यही एकमात्र प्रांत है जहां तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर सका है। नेट सेवा बंद होने से पहले सालेह ने ट्वीट किया था कि वह कभी भी और किसी भी परिस्थिति में तालिबान के आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेेंगे।

वह अपने नायक अहमद शाह मसूद, कमांडर, लीजेंड और गाइड की आत्मा और विरासत के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि तालिबान ने इंटरनेट सेवा इसलिए बंद की है ताकि विद्रोही गुट की आवाज दुनिया तक न पहुंच सके। मोबाइल इंटरनेट के अलावा कॉल और मैसेज सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

विस्तार

खुद को अफगानिस्तान को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह के गढ़ पंजशीर में तालिबान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। साथ ही उसने दावा किया कि उनके लड़ाके पंजशीर में घुस गए हैं लेकिन विद्रोही गुट ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है।

सालेह इसी इलाके में हैं और यही एकमात्र प्रांत है जहां तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर सका है। नेट सेवा बंद होने से पहले सालेह ने ट्वीट किया था कि वह कभी भी और किसी भी परिस्थिति में तालिबान के आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेेंगे।

वह अपने नायक अहमद शाह मसूद, कमांडर, लीजेंड और गाइड की आत्मा और विरासत के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि तालिबान ने इंटरनेट सेवा इसलिए बंद की है ताकि विद्रोही गुट की आवाज दुनिया तक न पहुंच सके। मोबाइल इंटरनेट के अलावा कॉल और मैसेज सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

हस्तरेखा: भाग्यशाली माने जाते हैं ये लोग जिनके हाथों में होती हैं ये लकीरें हस्तरेखा: भाग्यशाली माने जाते हैं ये लोग जिनके हाथों में होती हैं ये लकीरें
14
Astrology

हस्तरेखा: भाग्यशाली माने जाते हैं ये लोग जिनके हाथों में होती हैं ये लकीरें

13
videsh

कनाडा : हजारों प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते पीएम जस्टिन त्रूदो नहीं कर पाए चुनाव रैली

To Top
%d bloggers like this: