Desh

धार्मिक यात्रा: आज से शुरू होगी आईआरसीटीसी की 'भारत दर्शन' विशेष ट्रेन, जानें इसकी खासियत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 29 Aug 2021 08:03 AM IST

सार

भारत दर्शन ट्रेन ओंकारेश्वर, उज्जैन, अहमदाबाद, द्वारका, नागेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर, शिरडी, भीमाशंकर और ग्रीश्नेशवर, केवड़िया जाएगी। ट्रेन में यात्रियों को भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी

ख़बर सुनें

आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आज (29 अगस्त) से ‘भारत दर्शन ट्रेन’शुरू करने जा रहा है। भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी। 29 अगस्त को खुलने वाली ट्रेन वापस 12 सितंबर को लौटेगी. यानी कुल 13 दिनों का यह धार्मिक यात्रा होगी। यह ट्रेन आपको धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए फिर से गनतव्य स्थान पर पहुंचा देगी।

आप सोच रहे होंगे कि रेलवे की ओर से शुरू किया गया यह अभियान काफी महंगा होगा। या बजट के बाहर तो नहीं होगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है।आईआरसीटीसी ने आपके लिए यह किफायती दर पर टूर पैकेज शुरू किया है।

 ट्रेन का पैकेज और सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12, 285 रुपये है। यानी रोजाना एक हजार रुपये से भी कम। इस पैकेज में यात्रियों के ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर करने, धर्मशाला या होटल में ठहरने की व्यवस्था है।  इसके साथ ही उन्हें तीनों टाइम का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा  धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी

कहां से शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी के मुताबिक, यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी। यात्री देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। वापसी में भी ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर लौटेगी।

कैसे बुक करे टिकट
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर आप टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 8287930908, 8287930909, 8287930910 और 8287930911 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।

विस्तार

आईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आज (29 अगस्त) से ‘भारत दर्शन ट्रेन’शुरू करने जा रहा है। भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ ही द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी। 29 अगस्त को खुलने वाली ट्रेन वापस 12 सितंबर को लौटेगी. यानी कुल 13 दिनों का यह धार्मिक यात्रा होगी। यह ट्रेन आपको धार्मिक स्थलों का दर्शन कराते हुए फिर से गनतव्य स्थान पर पहुंचा देगी।

आप सोच रहे होंगे कि रेलवे की ओर से शुरू किया गया यह अभियान काफी महंगा होगा। या बजट के बाहर तो नहीं होगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है।आईआरसीटीसी ने आपके लिए यह किफायती दर पर टूर पैकेज शुरू किया है।

 ट्रेन का पैकेज और सुविधाएं

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12, 285 रुपये है। यानी रोजाना एक हजार रुपये से भी कम। इस पैकेज में यात्रियों के ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर करने, धर्मशाला या होटल में ठहरने की व्यवस्था है।  इसके साथ ही उन्हें तीनों टाइम का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। इसके अलावा  धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी दी जाएगी

कहां से शुरू होगी यात्रा

आईआरसीटीसी के मुताबिक, यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी। यात्री देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। वापसी में भी ट्रेन इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर लौटेगी।

कैसे बुक करे टिकट

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर आप टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 8287930908, 8287930909, 8287930910 और 8287930911 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: