Sports

Tokyo Paralympics: निशानेबाज अवनि लेखरा ने जीता रजत, बैडमिंटन में कृष्णा नागर सेमीफाइनल में पहुंचे

सार

अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जबकि बैडमिंटन में कृष्णा नागर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। 

ख़बर सुनें

अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 445.9 का स्कोर किया पदक जीतने में सफल रहीं। टोक्यो पैरालंपिक में अवनि का यह दूसरा पदक है। इससे पहले वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। जबकि, नोएडा के जिलाधिकारी सुहास यतिराज बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 स्पर्धा के ग्रुप ए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने इस मैच में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजरु  को शिकस्त दी। इसके अलावा पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता। वही, मनोज सरकार बैडमिंटन नें पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं, कृष्णा नागर बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। 

प्राची यादव महिलाओं की कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। वह महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं। तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में हरविंदर सिंह अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष सिेंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।

टोक्यो पैरालंपिक में आज 10वां दिन है जो कि भारत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। भारत के कई एथलीट बैडमिंटन, निशानेबाजी, स्विमिंग, कैनो स्प्रिंट, तीरंदाजी, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन के अलावा पदक की उम्मीद रहेगी। बीते नौंवे दिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीतने की उम्मीद बनाए रखी। पैरालंपिक में बीते दो दिनों से कोई भी भारतीय एथलीट पदक नहीं जीत पाया। 

बैडमिंटन महिला डबल्स में हारी पारुल-पलक की जोड़ी

बैडमिंटन की महिला डबल्स एसएल-3-एसयू-5 स्पर्धा में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप बी के दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी को फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता। 

कैनो स्प्रिंट: फाइनल से प्राची यादव बाहर

टोक्यो पैरालंपिक में महिला सिंगल्स 200 मीटर वीएल-2 कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से प्राची यादव बाहर हो गईं। वह खिताबी मुकाबले में आठवें स्थान पर रहीं। उन्होंने निर्धारित दूरी 1:07.329 समय के साथ पूरी की। प्राची भले ही पदक जीतने से चूक गई हों लेकिन इस स्पर्धा में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। 

अंतिम आठ में पहुंचे तीरंदाज हरविंदर 

तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्गित रिकर्व ओपन एलिमिनेशन 1/16 में भारत के तीरंदाज हरविंदर सिंह अपना मुकाबला जीत अगले राउंड में पहुंच गए हैं। इस मैच में उन्होंने इटली के एस ट्रैविसानी को 6-5 से हराया। 

सुहास यतिराज ने बैडमिंटन में अपना दूसरा मैच जीता

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज का टोक्यो पैरालंपिक मे शानदार खेल जारी है। उन्होंने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया। उन्होंने इस दौरान इंडोनेशिया के खिलाड़ी सुसांतो हैरी को 2-0 से हराया। सुहास आज ही अपना अगला मुकाबला खेलेंगे। 

बैडमिंटन में तरुण ढिल्लन की जीत 

बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लन ने पुरुष सिंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में ग्रुप बी में अपना दूसरा मैच जीतने में सफल रहे। इस मुकाबले में उन्होंने कोरिया को केएन शिन को 2-1 से शिकस्त दी। तरुण आज ही इस स्पर्धा का दूसरा मैच खेलेंगे। 

प्रवीण कुमार ने जीता रजत पदक 

भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पुरुषों की टी-64 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता। इस मुकाबले में प्रवीण ने 2.07 मीटर की छलांग लगाई। इस दौरान उन्होंने एशिया की तरफ से नया कीर्तिमान भी स्थापित किया।

निशानेबाजी में अवनि ने जीता कांस्य

अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांन्ज मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 445.9 का स्कोर किया पदक जीतने में सफल रहीं। टोक्यो पैरालंपिक में अवनि का यह दूसरा पदक है। इससे पहले वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 

विवेक चिकारा अंतिम आठ में पहुंचे

भारत के तीरंदाज विवेक चिकारा पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/16 में जीत दर्ज कर अंतिम आठ में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में श्रीलंका के गदरा मेगाहमुलिया को 6-2 से हराया। विवेक आज ही अंतिम आठ में अपना मुकाबला खेलेंगे। 

निशानेबाजी में दीपक ने किया निराश

पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी एसएच-1 क्वालीफिकेशन में भारत के दीपक ने निराश किया। वह 1114 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहे। अब दीपक आर-6 मिक्स्ड टीम में 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच-1 क्वालीफिकेशन में 5 सितंबर को खेलेंगे। 

बैडमिंटन: पलक-प्रमोद की मिक्स्ड जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स एसएल-3-एसयू-5 स्पर्धा में भारत की पलक कोहली और प्रमोद भगत सेमीफाइनल में पहुंच गए। इस मैच में उन्होंने थाईलैंड के सिरिपॉन्ग और निपाडा को सीधे सेट में 21-15 और 21-19 से हराया। 

बैडमिंटन: कृष्णा नागर सेमीफाइनल में पहुंचे

कृष्णा नागर बैडमिंटन में पुरुषों की एसएच-6 स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए। इस मुकाबले में उन्होंने ब्राजील के जीवी तवारेस को 2-0 से हराया। अब उनसे पदक जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। 

विस्तार

अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 445.9 का स्कोर किया पदक जीतने में सफल रहीं। टोक्यो पैरालंपिक में अवनि का यह दूसरा पदक है। इससे पहले वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। जबकि, नोएडा के जिलाधिकारी सुहास यतिराज बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 स्पर्धा के ग्रुप ए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने इस मैच में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजरु  को शिकस्त दी। इसके अलावा पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता। वही, मनोज सरकार बैडमिंटन नें पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं, कृष्णा नागर बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। 

प्राची यादव महिलाओं की कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। वह महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं। तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में हरविंदर सिंह अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष सिेंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।

टोक्यो पैरालंपिक में आज 10वां दिन है जो कि भारत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। भारत के कई एथलीट बैडमिंटन, निशानेबाजी, स्विमिंग, कैनो स्प्रिंट, तीरंदाजी, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन के अलावा पदक की उम्मीद रहेगी। बीते नौंवे दिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीतने की उम्मीद बनाए रखी। पैरालंपिक में बीते दो दिनों से कोई भी भारतीय एथलीट पदक नहीं जीत पाया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: