Tech

Tips and Tricks: बिना कुछ डिलीट किए ऐसे करें फोन स्टोरेज को खाली, जानें क्या है ट्रिक

बिना कुछ डिलीट किए ऐसे करें फोन स्टोरेज मेमोरी को खाली, जानें क्या है ट्रिक
– फोटो : iStock

बीते एक दशक में मोबाइल फोन के उपयोग में काफी वृद्धि देखने को मिली है। आज विश्व भर में लगभग हर जगह पर मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता है। इसके आने के बाद आज हमारे कई काम आसान बन गए हैं। अब हमारे कई जरूरी कार्य मोबाइल फोन पर आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में समय की काफी बचत होती है। आज पर्सनल, प्रोफेशनल, बिजनेस, एजुकेशन आदि कई क्षेत्रों में स्मार्टफोन का बढ़चढ़ कर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके आने से कई स्टार्टअप्स को ग्रो होने का मौका मिला है। इसने उन्हें एक मार्केट और इकोसिस्टम दोनों प्रदान किया है। वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन यूजर्स को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अक्सर मोबाइल फोन यूजर्स के साथ ये समस्या देखने को मिलती है कि उनका फोन स्टोरेज फुल हो जाता है। ऐसे में कोई नई एप फोन में डाउनलोड नहीं हो पाती है। 

बिना कुछ डिलीट किए ऐसे करें फोन स्टोरेज मेमोरी को खाली, जानें क्या है ट्रिक
– फोटो : Pixabay

अगर आपके साथ भी यही समस्या आ रही है, तो आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप बिना कुछ डिलीट किए फोन मेमोरी को दोबारा खाली कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल एप्स के बैकग्राउंड डाटा को क्लियर करना है।

बिना कुछ डिलीट किए ऐसे करें फोन स्टोरेज मेमोरी को खाली, जानें क्या है ट्रिक
– फोटो : iStock

एप्स के डाटा को क्लियर करना या उनकी Cache Memory को क्लीन करना काफी आसान है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर एप मैनेजमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई एप्स शो होने लगेंगे।

बिना कुछ डिलीट किए ऐसे करें फोन स्टोरेज मेमोरी को खाली, जानें क्या है ट्रिक
– फोटो : Pixabay

अब आपको उन एप्स का चुनाव करना है, जिनका बैकग्राउंड डाटा क्लियर करना चाहते हैं। एप का चुनाव करने के बाद उस पर क्लिक करें। उसके बाद आप आसानी से एप के बैकग्राउंड डाटा को क्लियर करके एक्स्ट्रा स्पेस बना सकते हैं। ऐसे में आपको अपने फोन में किसी फाइल, फोल्डर, फोटो और वीडियो को डिलीट करने की जरूरत भी नहीं होगी और फोन में एक्स्ट्रा स्पेस भी मिल जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि जिस एप के बैकग्राउंड डाटा को आप क्लियर करेंगे उसमें मौजूद आपकी सारा जरूरी इंफॉर्मेशन और डाटा डिलीट हो जाएगा।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: