Entertainment

The Kashmir Files Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ कमाने की होड़ में जुटी 'द कश्मीर फाइल्स', अब तक किया इतना कलेक्शन

32 साल पहले हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वीकेंड पर उछाल मारने के बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म तीसरे सोमवार को ढलान पर आ गई है। तीन हफ्तों के दौरान विभिन्न बड़े बजट की फिल्मों से टकराने के बाद फिल्म ने 18 दिनों में तकरीबन 229.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते 250 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लेगी। 

अब तक की सबसे कम कमाई

सोमवार को फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 18वें दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो फिल्म 265 से लेकर 275 करोड़ रुपये तक की कमाई पर आकर सीमट सकती है। 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। 

 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिनवार कलेक्शन:

दिन

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)

दिन 1

₹ 3.55 करोड़

दिन 2

₹ 8.5 करोड़

दिन 3

₹ 15.1 करोड़

दिन 4

₹ 15.05 करोड़

दिन 5

₹ 18 करोड़

दिन 6

₹ 19.05 करोड़

दिन 7

₹ 18.05 करोड़

पहला हफ्ता

₹ 97.3 करोड़

दिन 8

₹ 19.15 करोड़

दिन 9

₹ 24.8 करोड़

दिन 10

₹ 26.2 करोड़

दिन 11

₹ 12.4 करोड़

दिन 12

₹ 10.25 करोड़

दिन 13

₹ 8.00 करोड़

दिन 14

 ₹ 7.50 करोड़

दिन 15 ₹ 4.70 करोड़ तकरीबन
दिन 16 ₹ 7.6 करोड़ रुपये
दिन 17 ₹ 8.75 करोड़ रुपये
दिन 18 ₹ 2.25 करोड़ रुपये
कुल ₹ 229.62 करोड़ रुपये

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ हर तरफ शानदार प्रदर्शन कर रही है। चाहे वह सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स – विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल रही है। बहुत सारे लोग, जो हिंदी फिल्में देखने से परहेज करते हैं, वे भी बड़ी संख्या में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए सिनेमाघरों में लाइन लगा रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: