‘द कपिल शर्मा शो’ हाल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कास्ट को शो पर प्रमोशन के लिए न बुलाने की वजह काफी सुर्खियों में रहा था। इसी वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया था, जिसके चलते ट्विटर पर बायकॉट कपिल शर्मा शो तक ट्रेंड करने लगा था। ये विवाद तो खत्म हो गया, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कपिल का शो जल्द ही बंद होने वाला है। इसका मतलब ये है कि अब दर्शकों को हर हफ्ते हंसी का डोस नहीं मिल पाएगा।
‘द कपिल शर्मा शो’ टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। शो में हर हफ्ते जाने-माने सितारे गेस्ट बनकर आते हैं और खूब मनोरंजन होता है। ऐसे में अब कपिल के एक पोस्ट के बाद से शो के बंद होने की चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा की है।
आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से जब कहा गया था कि वह कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करे, तो उन्होंने कहा था कि फिल्म में बड़े सितारे न होने की वजह से उन्हें शो पर नहीं बुलाया गया। इसके बाद काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि अनुपम खेर ने कपिल के बचाव में आकर यह बताया था उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन इतनी संवेदनशील फिल्म को वहां प्रमोट करना सही नहीं रहता, इसलिए उसे स्वीकार नहीं किया गया।
