बिग बॉस के 15वें सीजन में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। पूरे सीजन में अभिनेत्री का प्रदर्शन काफी दमदार रहा। उन्होंने शानदार तरीके से हर टास्क खेला है। बिग बॉस-15 के खत्म होने से पहले तेजस्वी प्रकाश को बड़ा ऑफर मिला है। सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री जल्द ही एकता कपूर के सीरीयल में नजर आ सकती हैं।
प्रात्प जानकारी के अनुसार नागिन के छठे सीजन के लिए अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के नाम पर विचार किया जा रहा है। शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नागिन-6 में तेजस्वी प्रकाश को कास्ट करने के लिए उत्सुक हैं। तेजस्वी, बिग-बॉस 15 की टॉप दावेदारों में से एक हैं और पहले भी वह छोटे पर्दे पर अपने अभिनय से सबका दिल जीत चुकी हैं। हालांकि अभी इसपर काम किया जा रहा है। हम अभी बिग बॉस के खत्म होने और उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित और महक चहल पहले से ही नागिन शो का हिस्सा हैं और अब तेजस्वी प्रकाश भी उनके साथ काम करती हुईं नजर आ सकती हैं।
इससे पहले अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश टीवी सीरीयल “स्वरगिनी-जोड़े रिश्तों के सुर में रागिनी” से छोटे पर्दे पर काम कर चुकी हैं। उन्हें ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ और पौराणिक शो ‘कर्णसंगिनी’ जैसे शो से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। इतना ही नहीं वो खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
नागिन सीरीज छोटे पर्दे की हिट सीरीज में से एक है। सबसे पहले इस शो से अभिनेत्री मौनी रॉय ने प्रसिद्धि हासिल की थी। बाद में सुरभि ज्योति ने मौनी को रिप्लेस किया और नाम कमाया। इसके बाद निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और सुरभि चंदना को भी नागिन सीरियल में देखा जा चुका है।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)