टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 28 Dec 2021 03:19 PM IST
ख़बर सुनें
Tecno Spark 8 Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Tecno Spark 8 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
आधिकारिक टीजर के मुताबिक Tecno Spark 8 Pro की लॉन्चिंग भारत में 29 दिसंबर को होने वाली है। कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि Tecno Spark 8 Pro को 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। चार्जर को लेकर दावा है कि एक घंटे में बैटरी 0 से 85 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
Be charged always! Spark 8Pro is equipped with a 33W super-fast charger, that speedily charges 85% in an hour.
Launching on 29th December 2021.#TECNO #ComingSoon #StayTuned pic.twitter.com/Pp3PSsEWMm
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) December 27, 2021
Tecno Spark 8 Pro को भारत में भी मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। Tecno Spark 8 Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर Tecno Spark 8 Pro का पेज भी लाइव हो गया है।
Tecno Spark 8 Pro की संभावित कीमत
Tecno Spark 8 Pro को बांग्लादेश में 16,990 बांग्लादेशी टका यानी करीब 14,700 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। बता दें कि Tecno Spark 8 के 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 7,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था।
Tecno Spark 8 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Tecno Spark 8 Pro बांग्लादेश में लॉन्च हो चुका है। बांग्लादेश में लॉन्च हुए Tecno Spark 8 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS v7.6 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।
फोन में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Tecno Spark 8 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है।