टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 08 Feb 2022 01:22 PM IST
सार
टेक्नो के इस फोन में फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। Tecno Pova 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Tecno Pova 5G की कीमत
Tecno Pova 5G की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। फोन की पहली सेल अमेजन से 14 फरवरी को होगी। पहली सेल में Tecno Pova 5G खरीदने वाले ग्राहकों को 1,999 रुपये का पावरबैंक मुफ्त में मिलेगा। नाइजीरिया में Tecno Pova 5G को 129,000 नाइजीरियन नायरा यानी करीब 23,500 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Tecno Pova 5G की स्पेसिफिकेशन
Tecno Pova 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 8.0 दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.95 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।
Tecno Pova 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Tecno Pova 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है।
Tecno Pova 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में DTS स्पीकर, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, USB टाईप-सी पोर्ट, एफएम रेडियो और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है।