ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 17 Apr 2022 12:21 AM IST
सार
कार्यक्षेत्र में काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है तो वहीं आपके विरोधी आपकी योजनाओं और काम में रुकावटें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और छोटी से छोटी समस्या को टालने की बजाय निबटाते चलें, अन्यथा भविष्य में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Taurus Weekly Horoscope
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वृषभ राशि के जातकों को सप्ताह करियर-कारोबार और निजी जीवन में सतर्क रहने और कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लेने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत से आपके जीवन में व्यवस्तता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है तो वहीं आपके विरोधी आपकी योजनाओं और काम में रुकावटें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और छोटी से छोटी समस्या को टालने की बजाय निबटाते चलें, अन्यथा भविष्य में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कारोबार में कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। खान-पान में पूरी सावधानी बरतें और अपनी जीवनशैली सही रखें। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी यात्रा संभव है। प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना चाहिए। वहीं विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
