ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:03 AM IST
सार
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के बहकावे में आने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में अपनी कार्ययोजना का लोगों के सामने महिमामंडन करने से बचें।
vrishabh rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह दूसरों के बहकावे में आने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में अपनी कार्ययोजना का लोगों के सामने महिमामंडन करने से बचें। वरिष्ठ अधिकारियों और वरिष्ठ व्यक्तियों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें। इस दौरान लोगों को मिलाकर चलने में ही कार्य की सिद्धि संभव हो पाएगी। ऐसे में सहकर्मियों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें। ध्यान रखें कि कामकाज में किसी प्रकार की लापरवाही का आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप का अधिकांश समय अपने जीवन से जुड़ी तमाम चीजों को सुव्यस्थित करने में बीतेगा। इस दौरान किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से जमीन-जायदाद से सबंधित काम निबटने से मन को बड़ी राहत मिलेगी। व्यवसाय में लाभ की दृष्टि से भी यह समय बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध या फिर अविवाहित लोगों के विवाह में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, चोट-चपेट लगने की आशंका है।