Tech

T20 World Cup 2021: ट्विटर ने लॉन्च किया क्रिकेट स्कोरबोर्ड, मिलेगा पल-पल का अपडेट

सार

ट्विटर ने हाल ही में ही अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट को लेकर होने वाली इंगेजमेंट की रिपोर्ट जारी की है। ट्विटर की इस रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई 2020-1 जुलाई 2021 तक भारत में क्रिकेट को लेकर 75 मिलियन से ज्यादा लोगों ने चर्चा की है।

ख़बर सुनें

भारत में क्रिक्रेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक त्यौहार है। भारत में जितने क्रिकेट के दीवाने हैं, उतने शायद ही किसी अन्य देश में हैं। क्रिकेट को लेकर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर पर काफी चर्चा होने लगी है। ट्विटर के आधिकारिक डाटा के मुताबिक देश में 1 जुलाई 2020 से लेकर 1 जुलाई 2021 तक ट्विटर पर क्रिकेट को लेकर 75 मिलियन ट्वीट और कॉमेंट हुए हैं। क्रिकेट मैच के दौरान फैन्स लाइव-ट्वीट करते हैं, रियल-टाइम कमेंटरी को फॉलो करते हैं, वीडियो हाईलाइट्स देखते हैं और एक-एक बॉल के अपडेट के बारे में चर्चा करते हैं। अब इन फैंस के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए ट्विटर ने लाइव स्कोरकार्ड लॉन्च किया है।

क्रिकेट ट्विटर के अनुभव  (#CricketTwitter’s experience) को और बेहतर बनाने के लिए, ट्विटर अपनी पहली कम्युनिटी, क्रिकेट ट्विटर-इंडिया का परीक्षण यूएस के बाहर भी कर रही है, जो कि कई भारतीय भाषाओं में क्रिकेट के बारे में सारी बातें करने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए समर्पित है। कम्युनिटीज ने इस साल सितंबर महीने में यूएस में परीक्षण शुरू किया कि यह लोगों के लिए औरों को ढूंढने और उनसे कनेक्ट होने का एक जरिया है जो कि उनके जैसी चीजों पर बात करना चाहते हैं। अभी यह इनवाइट के जरिये ही एक्सेस किया जा सकता है। 

कम्युनिटीज कैसे काम करती है?
कम्युनिटीज ट्विटर पर लोगों द्वारा शुरू किया गया है। मॉडरेटर कम्युनिटी नियमों को लागू करते हैं और बातचीत को जानकारीप्रद, प्रासंगिक और मजेदार रखते हैं। जो लोग किसी समुदाय में शामिल होने के लिये इनवाइट स्वीकार करते हैं वे सदस्य बन जाते हैं और बदले में दूसरों को इनवाइट कर पाते हैं। जब आप किसी कम्युनिटी में शामिल होते हैं, तो आप अपने सभी फॉलोअर्स के बजाय सीधे उस ऑडियंस को ट्वीट कर सकते हैं, जबकि कम्युनिटी ट्वीट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं, केवल उसी कम्युनिटी के सदस्य ही जवाब दे सकते हैं।

सार्वजनिक ट्वीट्स की तरह, कोई भी पढ़ सकता है, ट्वीट को कोट कर सकता है, और कम्युनिटीज ट्वीट्स की रिपोर्ट कर सकता है। वर्तमान में कम्युनिटीज को केवल आईओएस, वेब और एंड्रॉइड मोबाइल ब्राउज़र पर इनवाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें एंड्रॉइड एप्प पर पहुंच और अधिक फंक्शनैलिटी जल्द ही आ रही है। पूरी दुनिया में कोई भी डायरेक्ट मैसेजस के जरिये कम्युनिटी में शामिल होने के लिये इनवाइट किये जा सकते हैं।

क्रिकेट को लेकर ट्विटर पर टॉप हैशटैग
ट्विटर ने हाल ही में ही अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट को लेकर होने वाली इंगेजमेंट की रिपोर्ट जारी की है। ट्विटर की इस रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई 2020-1 जुलाई 2021 तक भारत में क्रिकेट को लेकर 75 मिलियन से ज्यादा लोगों ने चर्चा की है। इस रिपोर्ट में क्रिकेट को लेकर ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैशटैग के बारे में भी जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक सीएसके के फैंस टॉप पर रहे हैं।

  1. #whistlepodu
  2. #ipl2020
  3. #yellove
  4. #ipl2021
  5. #csk

टॉप इमोजी: क्रिकेट के संबंध में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी

  1. 🔥
  2. 🙏
  3. 😂
  4. 💛
  5. 😍

टॉप एथलीट : इस साल सबसे ज्यादा चर्चा जिन खिलाड़ियों की हुई

  1. विराट कोहली (@imVkohli)
  2. एमएस धोनी (@msdhoni)
  3. रोहित शर्मा (@ImRo45)
  4. सचिन तेंदुलकर (@sachin_rt)
  5. सुरेश रैना (@ImRaina)

टॉप शहर : क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट करने वाले शहर

  1. मुंबई
  2. कोलकाता
  3. बेंगलूरू
  4. नई दिल्ली
  5. चेन्नई

विस्तार

भारत में क्रिक्रेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक त्यौहार है। भारत में जितने क्रिकेट के दीवाने हैं, उतने शायद ही किसी अन्य देश में हैं। क्रिकेट को लेकर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर पर काफी चर्चा होने लगी है। ट्विटर के आधिकारिक डाटा के मुताबिक देश में 1 जुलाई 2020 से लेकर 1 जुलाई 2021 तक ट्विटर पर क्रिकेट को लेकर 75 मिलियन ट्वीट और कॉमेंट हुए हैं। क्रिकेट मैच के दौरान फैन्स लाइव-ट्वीट करते हैं, रियल-टाइम कमेंटरी को फॉलो करते हैं, वीडियो हाईलाइट्स देखते हैं और एक-एक बॉल के अपडेट के बारे में चर्चा करते हैं। अब इन फैंस के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए ट्विटर ने लाइव स्कोरकार्ड लॉन्च किया है।

क्रिकेट ट्विटर के अनुभव  (#CricketTwitter’s experience) को और बेहतर बनाने के लिए, ट्विटर अपनी पहली कम्युनिटी, क्रिकेट ट्विटर-इंडिया का परीक्षण यूएस के बाहर भी कर रही है, जो कि कई भारतीय भाषाओं में क्रिकेट के बारे में सारी बातें करने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए समर्पित है। कम्युनिटीज ने इस साल सितंबर महीने में यूएस में परीक्षण शुरू किया कि यह लोगों के लिए औरों को ढूंढने और उनसे कनेक्ट होने का एक जरिया है जो कि उनके जैसी चीजों पर बात करना चाहते हैं। अभी यह इनवाइट के जरिये ही एक्सेस किया जा सकता है। 

कम्युनिटीज कैसे काम करती है?

कम्युनिटीज ट्विटर पर लोगों द्वारा शुरू किया गया है। मॉडरेटर कम्युनिटी नियमों को लागू करते हैं और बातचीत को जानकारीप्रद, प्रासंगिक और मजेदार रखते हैं। जो लोग किसी समुदाय में शामिल होने के लिये इनवाइट स्वीकार करते हैं वे सदस्य बन जाते हैं और बदले में दूसरों को इनवाइट कर पाते हैं। जब आप किसी कम्युनिटी में शामिल होते हैं, तो आप अपने सभी फॉलोअर्स के बजाय सीधे उस ऑडियंस को ट्वीट कर सकते हैं, जबकि कम्युनिटी ट्वीट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं, केवल उसी कम्युनिटी के सदस्य ही जवाब दे सकते हैं।

सार्वजनिक ट्वीट्स की तरह, कोई भी पढ़ सकता है, ट्वीट को कोट कर सकता है, और कम्युनिटीज ट्वीट्स की रिपोर्ट कर सकता है। वर्तमान में कम्युनिटीज को केवल आईओएस, वेब और एंड्रॉइड मोबाइल ब्राउज़र पर इनवाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें एंड्रॉइड एप्प पर पहुंच और अधिक फंक्शनैलिटी जल्द ही आ रही है। पूरी दुनिया में कोई भी डायरेक्ट मैसेजस के जरिये कम्युनिटी में शामिल होने के लिये इनवाइट किये जा सकते हैं।

क्रिकेट को लेकर ट्विटर पर टॉप हैशटैग

ट्विटर ने हाल ही में ही अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट को लेकर होने वाली इंगेजमेंट की रिपोर्ट जारी की है। ट्विटर की इस रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई 2020-1 जुलाई 2021 तक भारत में क्रिकेट को लेकर 75 मिलियन से ज्यादा लोगों ने चर्चा की है। इस रिपोर्ट में क्रिकेट को लेकर ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए हैशटैग के बारे में भी जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक सीएसके के फैंस टॉप पर रहे हैं।

  1. #whistlepodu
  2. #ipl2020
  3. #yellove
  4. #ipl2021
  5. #csk

टॉप इमोजी: क्रिकेट के संबंध में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी

  1. 🔥
  2. 🙏
  3. 😂
  4. 💛
  5. 😍

टॉप एथलीट : इस साल सबसे ज्यादा चर्चा जिन खिलाड़ियों की हुई

  1. विराट कोहली (@imVkohli)
  2. एमएस धोनी (@msdhoni)
  3. रोहित शर्मा (@ImRo45)
  4. सचिन तेंदुलकर (@sachin_rt)
  5. सुरेश रैना (@ImRaina)

टॉप शहर : क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट करने वाले शहर

  1. मुंबई
  2. कोलकाता
  3. बेंगलूरू
  4. नई दिल्ली
  5. चेन्नई



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: