वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य 30 दिनों के बाद राशि बदलते हैं। सूर्य के राशि बदलने के कारण इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के ऊपर पड़ता है। सूर्यदेव अभी अपने पुत्र शनिदेव की स्वराशि यानी कुंभ की यात्रा पर हैं। 15 मार्च को सूर्य कुंभ राशि को छोड़कर गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। सभी ग्रहों में सूर्य को राजा का पद हासिल है। ज्योतिषशास्त्र में सूर्यदेव को मान-सम्मान और यश का कारक ग्रह माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य बलवान होते हैं उनको सभी तरह के सुख, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। वैसे तो सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है लेकिन चार राशि के लोगों को विशेष लाभ होने की संभावना है। आइए जानते हैं कौन सी है वे चार राशियां…
वृषभ राशि
– सूर्यदेव आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे यह आपके लिए काफी शुभ फलदायक रहने वाला होगा।
– 11वां भाव आय का भाव होता है ऐसे में आपकी इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
– आय के नए-नए साधनों से आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा।
– नौकरी में आपको स्थान परिवर्तन का संकेत दिखाई दे रहा है। नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकता है।
– जमीन-जायदाद में आपको अच्छा लाभ होगा। समय आपके लिए अनुकूल है।
मिथुन राशि
– आपकी राशि से सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होगा। तीसरा भाव कार्यक्षेत्र और मेहनत है। किसी कार्य में मेहनत का आपको फल जरूर मिलेगा।
– नौकरी में परिवर्तन के योग है। साथ ही जो जातक बिजनेस में है उन्हें भी काम-धंधे से अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा।
– राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा साबित होने वाला है।
– परिवार के सदस्यों के संग अच्छा समय व्यतीत होने के प्रबल संकेत हैं।
कर्क राशि
– धन लाभ का प्रबल संभावना दिखाई दे रहा है।
– काफी समय से अटके हुए कार्य आपके पूरे होंगे जिस कारण से आपका मन प्रसन्न होगा।
– नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण आपके बॉस की नजरें आपके ऊपर रहेगी जिस कारण से आपको प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के संकेत है।
– व्यापार में निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा।
– राजनीति में सक्रिय होने वाले लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी। लोकप्रियता में इजाफा होगा।
– आपके लिए सूर्य का मीन राशि में गोचर किसी भी वरदान से कम नहीं रहेगा।
– व्पापार में अच्छा काम रहेगा जिस कारण से मुनाफा कई गुना बढ़कर मिलेगा।
– नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा।
