बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 06 Dec 2021 11:54 AM IST
सार
Stock Market Open: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट देखी जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स करीब 956 अंक गिर गया है। इस भारी गिरावट के बाद यह सूचकांक 57,000 से नीचे आ गया है और 56,740.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर गिरावट दर्ज
सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयरों में है। इन सभी शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इसके अलावा निफ्टी पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अइाईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
हरे निशान पर हुई थी शुरुआत
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स जहां 88 अंकों की बढ़त के साथ खुला, वहीं निफ्टी ने भी मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 1.31 फीसदी बढ़त के साथ 57,778.01 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 12.35 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी से 17,209.05 के स्तर पर खुला। हालांकि, कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बार दोनों सूचकांकों में गिरावट आई और सेंसेक्स 144 अंक लुढ़क गया।
खुलने के साथ ही शुरू हुई थी गिरावट
कारोबार शुरू होने के महज तीन घंटे के कारोबार के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 457 अंक की गिरावट आ चुकी थी और यह 57,238 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई का सूचकांक निफ्टी 131 अंक टूटकर 17,065 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर हैं। गौरतलब है कि देश में ओमिक्रॉन की आहट के साथ ही शुक्रवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया था। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.83 अंक या 1.31 फीसदी फिसलकर 58 हजार के नीचे पहुंचकर 57,696.46 के स्तर पर बंद हुआ।