न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Fri, 24 Dec 2021 11:59 AM IST
सार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजपक्षे दूसरी बार वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं।
श्रीलंका के पीएम ने तिरुपति में परिवार के साथ की पूजा
– फोटो : ANI
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ तिरुपति पहुंचे और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि 76 वर्षीय राजपक्षे अपनी पत्नी शिरंति के साथ 23 दिसंबर को ही तिरुपति पहुंच गए थे। यहां के गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ रात भर रुके और शुक्रवार की सुबह पारंपरिक पोशाक धारण कर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की। पूजा के दौरान राजपक्षे ने भी मंदिर में ‘हुंडी’ (दानपेटी) भेंट की।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्रीलंकाई प्रधानमंत्री को मंदिर प्रबंधन ने भगवान वेंकटेश्वर का चित्र और लड्डू प्रसाद भी भेंट किया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजपक्षे दूसरी बार वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं। राजपक्षे प्रधानमंत्री से पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।
विस्तार
श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ तिरुपति पहुंचे और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि 76 वर्षीय राजपक्षे अपनी पत्नी शिरंति के साथ 23 दिसंबर को ही तिरुपति पहुंच गए थे। यहां के गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ रात भर रुके और शुक्रवार की सुबह पारंपरिक पोशाक धारण कर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की। पूजा के दौरान राजपक्षे ने भी मंदिर में ‘हुंडी’ (दानपेटी) भेंट की।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्रीलंकाई प्रधानमंत्री को मंदिर प्रबंधन ने भगवान वेंकटेश्वर का चित्र और लड्डू प्रसाद भी भेंट किया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजपक्षे दूसरी बार वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे हैं। राजपक्षे प्रधानमंत्री से पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
. srilanka, India News in Hindi, Latest India News Updates, mahinda rajapaksa, mahinda rajapaksa tirupati visit, Pm rajapaksa, sri lanka pm rajapaksa, srilanka pm, srilanka pm news, srilanka pm visit tirupati, srilanka pm visit today in tirupati mandir, Tirupati news