Sports
Spanish Super Cup: रियल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को हराकर खिताब पर किया कब्जा, मोदरिच-बेंजेमा ने दागे एक-एक गोल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 18 Jan 2022 12:11 AM IST
सार
रियल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से शिकस्त देकर स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम किया। रियल की तरफ से लुका मोदरिच (38वें मिनट) और करीम बेंजेमा (52वें मिनट) ने एक-एक गोल दागे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सऊदी अरब के किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रियल की टीम शुरू से हावी रही और बिलबाओ को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि एक मौका ऐसा आया था जब बिलबाओ को 87वें मिनट में पेनल्टी का मौका मिला, लेकिन वह इसे भुनाने में नाकाम रही। इसके साथ ही रियल की जीत भी सुनिश्चित हो गई।
रियल ने 12वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वह अब बार्सिलोना (13) के सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर है।
विस्तार
सऊदी अरब के किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रियल की टीम शुरू से हावी रही और बिलबाओ को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि एक मौका ऐसा आया था जब बिलबाओ को 87वें मिनट में पेनल्टी का मौका मिला, लेकिन वह इसे भुनाने में नाकाम रही। इसके साथ ही रियल की जीत भी सुनिश्चित हो गई।
🏆🎶 WE ARE THE #SUPERCAMPEONES, MY FRIEND… pic.twitter.com/FYJuC2fXdK
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) January 16, 2022
रियल ने 12वीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वह अब बार्सिलोना (13) के सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक जीत दूर है।