स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 13 Jan 2022 05:49 PM IST
सार
मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से रियल ने बाजी अपने नाम की। फेडरिको वाल्वेरडे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से मेड्रिड ने बार्सिलोना पर 100वीं जीत दर्ज की।
मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर से रियल ने बाजी अपने नाम की। फेडरिको वाल्वेरडे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से मेड्रिड ने बार्सिलोना पर 100वीं जीत दर्ज की और स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में जगह पक्की की। यह मेड्रिड की बार्सिलोना के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत है।
रियाद के किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों चिर प्रतिद्वंदी स्पेनिश टीमों के बीच एल क्लासिको के नाम से मशहूर इस मुकाबले में बार्सिलोना ने निर्धारित समय में दो बार बराबरी की लेकिन फेडरिको के गोल के बाद वापसी नहीं कर सकी।
मैच की बात करें तो विनी जूनियर ने पहले हाफ में 25वें मिनट में गोल कर रियल मेड्रिड का खाता खोला और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन 41वें मिनट में लुक डे जोंग ने गोल दागकर बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थीं लेकिन दूसरे हाफ में रियल के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने 72वें मिनट में गोल किया और टीम को फिर से बढ़त दिला दी। हालांकि 83वें मिनट में बार्सिलोना के स्ट्राइकर अंसु फाती ने गोल किया और स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन अंत में अतिरिक्त समय में फेडेरिको ने 98वें मिनट में गोल किया और मैच को मेड्रिड की झोली में डाल दिया।
दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन एथलेटिक बिलबाओ का सामना एटलेटिको मेड्रिड से होगा। इसके बाद दोनों के बीच होने वाले विजेता की खिताबी भिड़ंत रियल मेड्रिड से होगी।
विस्तार
मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर से रियल ने बाजी अपने नाम की। फेडरिको वाल्वेरडे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से मेड्रिड ने बार्सिलोना पर 100वीं जीत दर्ज की और स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में जगह पक्की की। यह मेड्रिड की बार्सिलोना के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत है।
रियाद के किंग फहद स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों चिर प्रतिद्वंदी स्पेनिश टीमों के बीच एल क्लासिको के नाम से मशहूर इस मुकाबले में बार्सिलोना ने निर्धारित समय में दो बार बराबरी की लेकिन फेडरिको के गोल के बाद वापसी नहीं कर सकी।
मैच की बात करें तो विनी जूनियर ने पहले हाफ में 25वें मिनट में गोल कर रियल मेड्रिड का खाता खोला और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन 41वें मिनट में लुक डे जोंग ने गोल दागकर बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थीं लेकिन दूसरे हाफ में रियल के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने 72वें मिनट में गोल किया और टीम को फिर से बढ़त दिला दी। हालांकि 83वें मिनट में बार्सिलोना के स्ट्राइकर अंसु फाती ने गोल किया और स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन अंत में अतिरिक्त समय में फेडेरिको ने 98वें मिनट में गोल किया और मैच को मेड्रिड की झोली में डाल दिया।
दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन एथलेटिक बिलबाओ का सामना एटलेटिको मेड्रिड से होगा। इसके बाद दोनों के बीच होने वाले विजेता की खिताबी भिड़ंत रियल मेड्रिड से होगी।
Source link
Like this:
Like Loading...
barcelona fc, barcelona vs real madrid, El clasico, el clasico 2022, federico valverde, Football Hindi News, Football News in Hindi, karim benzema, Real Madrid, real madrid vs barcelona, Sports News in Hindi