आजकल सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं स्मार्टफोन को लोग एक फैशन एसेसरीज की तरह भी इस्तेमाल करते हैं। यदि किसी के पास बहुत अच्छा और महंगा मोबाइल फोन होता है, तो लोग उससे आकर्षित होते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन भी सबसे अच्छा और स्टाइलिश दिखे, लेकिन सबके साथ ऐसा संभव नहीं हो पाता। इसी मुद्दे पर अक्सर लोगों के मन में स्मार्टफोन में कवर लगाने को लेकर एक आशंका रहती है। कई लोगों का मानना है कि फोन पर कवर लगाना चाहिए तो कई लोग कवर लगाना पसंद नहीं करते हैं। आमतौर पर लोग फोन खरीद कर सबसे पहले कवर ही लगाते हैं। अधिकतर लोगों को इसके पीछे की वजह भी नहीं मालूम होती। फिर भी केवल सेफ्टी का ख्याल करके लोग कवर लगा लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको स्मार्टफोन पर कवर लगाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे है।
लुक
स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन मोबाइल के नए-नए डिजाइन और स्टाइल लॉन्च करते रहते हैं। आप भी अच्छे डिजाइन और प्रीमियम लुक के ही स्मार्टफोन खरीदते हैं, जो महंगे भी होते हैं। जैसे ही आप उस पर कवर लगाते हैं वैसे ही फोन का डिजाइन और लुक खत्म हो जाता है। जबकि बिना कवर के आपको फेन ज्यादा स्टाइलिश और अच्छा दिखता है।
फोन को मिलेगी ‘गर्मी’ से निजात
स्मार्टफोन्स हेवी यूज में गर्म हो जाते हैं। अगर आपने फोन में पहले ही मोटा कवर लगाया हुआ है, तो ऐसी में फोन और भी ज्यादा गर्म हो सकता है। फोन के लगातार हीट होने पर परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। हालांकि, ऐसा हमेशा नहीं होती लेकिन ऐसा होने के आसार होते हैं।
गंदगी
अक्सर लोग फोन में एक बार कवर लगाने के बाद भूल जाते हैं और सालों साल इसे खोल कर इसकी सफाई नहीं करते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे बैक पैनल पर डस्ट की वजह गंदगी बैठती जाती है। इसके अलावा कई बार फोन पर स्क्रैच भी दिखने को मिल जाते हैं।
पैसे की बचत
आप पहले ही फोन के लिए काफी कीमत अदा कर चुके हैं, वहीं कवर खरीदना आपके लिए एक फिजूल खर्च हो सकता है। मार्केट में 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक या इससे भी अधिक के कवर मिलते हैं।
