स्टार प्लस का नया रियलिटी शो ‘द स्मार्ट जोड़ी’ आज से शुरू होने वाला है। इस शो में एक साथ 10 सेलिब्रिटी कपल प्रतिभागी बनेंगे। शो बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि फैंस को ये जानने का मौका मिलेगा कि उनके पसंदीदा कपल का रिश्ता रियल और रील लाइफ में कितना अलग है। स्मार्ट जोड़ी में आने वाली जोड़ियों का खुलासा हो गया है। शो में बिग बॉस फेम राहुल महाजन अपनी पत्नी नताल्या महाजन के साथ दिखेंगे।
शो का पहला प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है। जिसमें राहुल अपनी लव लाइफ के बारे में बता रहे हैं। प्रोमो में राहुल महाजन कह रहे हैं कि दिल तो बच्चा हैं ना इसलिए हो गया तीसरी बार प्यार। राहुल की पत्नी रशियन हैं। ऐसे में राहुल को रशियन नहीं आती है और नताल्या हिंदी नहीं बोल पाती। वीडियो में राहुल फिर ट्रांसलेटर का उपयोग करते हैं। ऐसे में शो में राहुल की लव की गाड़ी कैसे पटरी पर आती है देखना दिलचस्प होगा।
राहुल महाजन भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे हैं। राहुल अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने तीन शादियां की हैं। राहुल बिग बॉस में दिख चुके हैं। वहीं उनकी दोनों एक्स वाइफ ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। राहुल ने तीसरी शादी रूसी लड़की नतालिया इलिना से की है।
टीवी शो स्मार्ट जोड़ी का इंतजार खत्म हो गया है। शो की शुरुआत आज से होगी। स्मार्ट जोड़ी एक वीकेंड स्पेशल रियलिटी शो होने वाला है। शो को एक्टर मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं। शो में कुल 10 चर्चित जोड़ियां दर्शकों का उत्साह बढ़ाने की अग्निपरीक्षा में उतरने वाली हैं। हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी अदाकारा भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दासानी एक साथ इस शो में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके सामने हैं भोजपुरी सिनेमा की चर्चित जोड़ी विक्रम सिंह और मोनालिसा और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के ओपनिंग बैट्समैन रह चुके क्रिकेटर कृष्णम्माचारी श्रीकांत और उनकी पत्नी विद्या श्रीकांत भी शो में हिस्सा ले रहे हैं।
इसके साथ ही टीवी के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी बिजलानी, कॉमेडियन बलराज और उनकी पत्नी दीप्ति तुली, राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या महाजन, गायक अंकित तिवारी और उनकी पत्नी पल्लवी शुक्ला तिवारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ऋतु राठी तनेजा भी नजर आने वाले हैं।
