बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 01 Nov 2021 09:30 AM IST
सार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 506.20 अंक बढ़कर 59,813.13 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी आज 158.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,830.05 के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 506.20 अंक बढ़कर 59,813.13 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी आज 158.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,830.05 के स्तर पर खुला। सुबह सवा नौ बजे बाजार खुलते ही निफ्टी टॉप गेनर में टाटा स्टील, एयरटेल, टेक महिंद्रा, आईओसी, एचसीएल, इंडसइंड बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक के स्टॉक थे तो लूजर में यूपीएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्र और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर थे।