नौ साल पहले करोड़ों दिलों की धड़कन रहे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपना बिग स्क्रीन डेब्यू करने वाली दिल्ली की वाणी कपूर को अपने करियर का सबसे बड़ा मौका इस साल फिल्म ‘शमशेरा’ में मिलने वाला है। आजादी से पहले के बागियों पर बनी इस फिल्म में वह एक ऐसी नचनिया बनी हैं, जिस पर बीहड़ों में आजाद घूमने वाला शमशेरा फिदा हो जाता है। हिंदी, तमिल और तेलुगू में 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर वाणी खासी उत्साहित हैं।
हिंदी फिल्म जगत में आदित्य चोपड़ा की खोज मानी जाने वाली वाणी कपूर ने उनके निर्देशन में फिल्म ‘बेफिकर’ में भी काम किया है लेकिन उनकी असल चमक लोगों ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर’ में ही देखी। फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में भी वाणी ने कमाल का अभिनय किया लेकिन एक ट्रांसजेंडर का रोल एक लड़की द्वारा किए जाने को लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं। वहीं इस फिल्म के संगीत को लेकर भी लोगों में उत्सुकता बढ़ने लगी है।
वाणी कपूर कहती हैं, ‘‘फिल्म ‘शमशेरा’ एक सबसे अलग सिनेमाई अनुभव है और मुझे खुशी है कि इसके रिलीज की तारीख आ गई है। इस फिल्म का असली आनंद सिर्फ सिनेमाघरों में ही आ सकता है और वह इसलिए क्योंकि ये एक ऐसी कहानी है जो देश के हर सिनेमाप्रेमी के दिल को छू लेगी। ‘शमशेरा’ मेरे दिल के बहुत नज़दीक है। फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के बाद मैं दर्शकों के सामने ऐसी परफॉर्मेंस देना चाहती थी जो एक बार फिर से उन्हें बहुत पसंद आए। मैं पर्दे पर सशक्त भूमिकाएं निभाना चाहती हूं और ‘शमशेरा’ में मुझे यह अवसर मिला।’’
वहीं फिल्म के संगीत को लेकर दर्शकों में देखी जा रही उत्सुकता पर फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा का भी बयान आया है। वह कहते हैं, “मैं आपसे वादा करता हूं शमशेरा का बैकग्राउंड संगीत बहुत ही नायाब होने वाला है। संगीतकार मिथुन और मैंने इसके लिए पूरे सात महीने बिताए हैं।” जानकारी के मुताबिक फिल्म में संजय दत्त और रणबीर कपूर की भिड़ंत फिल्म का सबसे रोचक पहलू होने वाला है।
