Entertainment

Satyam Shivam Sundaram: जीनत अमान नहीं थीं फिल्म के लिए पहली पसंद, पहले इस अभिनेत्री को मिला था 'रूपा' का किरदार

सार

फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के किरदार के लिए जीनत अमान पहली पसंद नहीं थी। इस फिल्म के लिए यह किरदार पहले फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को ऑफर किया गया था।

ख़बर सुनें

हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जो आज भी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं। राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम ऐसी ही फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी से लेकर, इसके गाने और डायलॉग तक दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इसके साथ ही फिल्म में नजर आई स्टार कास्ट ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उस समय की जानी-मानी अदाकारा जीनत अमान ने रूपा नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अभिनेत्री ने काफी बोल्ड किरदार निभाया था, जिसकी वजह से उनका यह किरदार आज भी इंडस्ट्री के सबसे बोल्ड किरदारों में शामिल है।

लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के किरदार के लिए जीनत अमान पहली पसंद नहीं थी। इस फिल्म के लिए यह किरदार पहले फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को ऑफर किया गया था। दरअसल राज कपूर ने यह फिल्म हेमा मालिनी को ऑफर की थी। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद अभिनेत्री काफी हैरान रह गई थीं, क्योंकि फिल्म में रूपा का किरदार हेमा मालिनी की छवि से बिल्कुल अलग था।

यही वजह थी कि अभिनेत्री इस किरदार को करना नहीं चाहती थीं। लेकिन उस समय वह राज कपूर को इसके लिए मना नहीं कर सकीं। इसके बाद हेमा मालिनी शूट के लिए पहले दिन सेट पर पहुंचीं, जहां राज कपूर ने उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाकर तैयार होने को कहा। इस पर यहां हेमा मालिनी तैयार होने कमरे में तो गई, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आईं।

काफी देर तक अभिनेत्री के बाहर ना आने पर राज कपूर ने किसी को हेमा मालिनी को बुलाने के लिए भेजा। लेकिन जब उन्हें बुलाने के लिए गए तो अभिनेत्री ड्रेसिंग रूम में मौजूद ही नहीं थीं। वह पीछे के दरवाजे से निकल कर चली गई थीं। हेमा मालिनी इस रोल को करने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन वह राज कपूर को इनकार नहीं कर सकीं। इस बारे में जब राज कपूर को पता चला तो वह यह बात खुद ही समझ गए।

बस फिर क्या था हेमा मालिनी के इस किरदार को ना करने पर सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा का किरदार जीनत अमान की झोली में आ गिरा। हेमा के बाद राज कपूर ने जीनत अमान को यह फिल्म ऑफर की। उस समय राज कपूर जीनत अमान के साथ वकील बाबू फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लिए जीनत अमान ने हां कर दी और उनका यह किरदार इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

विस्तार

हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जो आज भी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं। राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम ऐसी ही फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी से लेकर, इसके गाने और डायलॉग तक दर्शकों को काफी पसंद आए थे। इसके साथ ही फिल्म में नजर आई स्टार कास्ट ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उस समय की जानी-मानी अदाकारा जीनत अमान ने रूपा नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अभिनेत्री ने काफी बोल्ड किरदार निभाया था, जिसकी वजह से उनका यह किरदार आज भी इंडस्ट्री के सबसे बोल्ड किरदारों में शामिल है।

लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के किरदार के लिए जीनत अमान पहली पसंद नहीं थी। इस फिल्म के लिए यह किरदार पहले फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को ऑफर किया गया था। दरअसल राज कपूर ने यह फिल्म हेमा मालिनी को ऑफर की थी। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद अभिनेत्री काफी हैरान रह गई थीं, क्योंकि फिल्म में रूपा का किरदार हेमा मालिनी की छवि से बिल्कुल अलग था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: