इससे पहले कहा जा रहा था कि कटरीना कैफ अभिनेता सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग के साथ सेट पर वापसी करेंगी। लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कटरीना कैफ टाइगर 3 से पहले इसी हफ्ते से पाइपलाइन में स्थित फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग पहले करेंगी।
फिल्म मैरी क्रिसमस को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ इसी हफ्ते से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। कटरीना की नई फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग मुंबई के ही एक स्टूडियो में होगी। श्रीराम राघवन की यह फिल्म 90 मिनट की होगी। यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स की तैयारी है कि इस फिल्म की शूटिंग क्रिसमस के दिन से ही शुरू की जाए।
रिपोर्ट की मानें तो कटरीना कैफ फिल्म मैरी क्रिसमस की शूटिंग 25 दिसंबर से शुरू करेंगी। कटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें टाइगर 3, मैरी क्रिसमस, फोन भूत और एक सुपरवीमन शामिल हैं। सुपरवीमन फिल्म अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। वहीं, उनकी फिल्म टाइगर 3 का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि सलमान के साथ कटरीना शादी के बाद सबसे पहले दिल्ली में इसी फिल्म की शूटिंग करेंगी जिसका शेड्यूल 15 दिन का होगा।
