एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 09 Feb 2022 01:53 AM IST
सार
सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां की गोद में आराम करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां सलमा खान संग एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी मां की गोद में आराम से लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मां और बेटे के चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल साफ नजर आ रही है, जो इस तस्वीर को और ज्यादा सुंदर बनाने का काम कर रही है।
इस तस्वीर के साथ सलमान खान ने बेहद ही छोटा लेकिन खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मां की गोद… जन्नत।’ सलमान खान की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है। सलमान की इस तस्वीर को महज चंद घंटों में 17 लाख 8 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा, फैंस सलमान और उनकी मां की इस तस्वीर पर हार्ट या फिर फायर का इमोजी शेयर कर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान खान आखिरी बार फिल्म ‘अंतिम’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी थे। वहीं, इन दिनों सलमान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके अलावा, सलमान खान ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।