मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर किए गए ट्वीट के सिलसिले में अभिनेता सिद्धार्थ को तलब किया गया है। चेन्नई के पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को कहा कि इस संबंध में अभिनेता के खिलाफ दो शिकायतें मिली हैं। चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जीवाल ने कहा इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि अभिनेता सिद्धार्थ को समन भेजा गया है। हमें वास्तव में दो शिकायतें मिली हैं। हमें केवल उनके बयान की जरूरत है।”
