ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 17 Apr 2022 12:09 AM IST
सार
नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह प्रमोशन और बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का ही सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए धन निवेश करते समय सावधानी बरतें और ऐसा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।
Saggitarius Weekly Horoscope
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से लाभ एवं उन्नतिदायक साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही लंबी या छोटी दूरी की यात्रा से न सिर्फ धन लाभ होगा बल्कि प्रभावी लोगों से संपर्क भी होगा। जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाएं बनेगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह प्रमोशन और बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का ही सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए धन निवेश करते समय सावधानी बरतें और ऐसा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक-सामाजिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार या फिर इष्टमित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का योग बनेगा। इस सप्ताह भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना पूरा हो सकता है। लव पार्टनर के साथ संबंध और मजबूत होंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।