रूसी अभिनेत्री लेसन करीमोवा पिछले कई सालों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं हैं। उन्होंने भारत में रहकर कई बड़े बजट की फिल्में, विज्ञापन, मॉडलिंग और टेलीविजन शोज में काम किया है। हाल ही में लेसन छोटे पर्दे के धारावाहिक शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ में एक कैमियो रोल में नजर आईं थीं। मीडिया को दिए साक्षात्कार के दौरान लेसन करीमोवा ने खुलासा किया कि उन्हें मुंबई में घर ढूंढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेत्री ने बताया की रूसी होने की वजह से किराय पर घर मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है।
इस वजह से बढ़ी मुश्किलें
दरअसल मुंबई में यूं भी अपार्टमेंट ढूंढना काफी चैलेंजिंग काम होता है। यदि आप अभिनय की दुनिया से जुड़े हुए हैं, तो मुंबई में घर मिलना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। लेकिन लेसन करीमोवा को घर ढूंढ़ने में डबल परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्योंकि वह न सिर्फ एक अभिनेत्री हैं बल्कि एक विदेशी भी हैं। इसलिए हाउसिंग सोसाइटी में एक अच्छा घर ढूंढ़ना उनके लिए रियलिटी शो में दिए जाने वाले किसी टास्क से कम नहीं था।
हम किसी को मार नहीं रहे हैं…
लेसन बताती हैं कि “मुंबई में घर ढूंढना बहुत मुश्किल है। घर की तलाश करना जितना भारतीय अभिनेता के लिए मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा एक विदेशी अभिनेता के लिए है। हमारे लिए संघर्ष और बढ़ जाता है। यह मुश्किल काम इसलिए भी है क्योंकि यहां के लोग अब भी 20वीं सदी की मानसिकता रखते हैं। मुझे नहीं पता कि यहां के लोग विदेशियों के बारे में क्या सोचते हैं। लेकिन हम भी सामान्य लोग ही हैं और हमें एक अपार्टमेंट किराय पर देने से कोई नुकसान नहीं होगा। हम किसी को मार नहीं रहे हैं, न ही कुछ गलत कर रहे हैं।
आगे लेसन कहती है कि, “लोग आपको आपकी त्वचा के रंग, अपके देश के नाम से जज करते हैं। बुरा लगता है जब लोग मुझे इस वजह से अपार्टमेंट नहीं देते क्योंकि मैं एक विदेशी हूं या क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं। यह 21वीं सदी है, यहां सभी लोग समान हैं।”
