09:24 AM, 02-Mar-2022
रूस ने खारकीव में उतारे सैनिक
रूस की ओर से यूक्रेन की दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में जंग तेज कर दी गई है। यूक्रेनी सेना की ओर से पुष्टि की गई है कि रूस ने खारकीव में हेलीकॉप्टर से अपने सैनिकों को उतारा है।
08:48 AM, 02-Mar-2022
Russia Ukraine War Live: खारकीव में हेलीकॉप्टर से उतरे रूसी कमांडो, कीव में रात भर सुनाई दी धमाकों की आवाज
रूस अब निर्णायक जंग का इरादा बना चुका है। कीव के बाहर करीब 64 किलोमीटर लंबे सैन्य काफिले ने लोगों को डरा कर रख दिया है। वहीं मंगलवार रात भर हुए धमाकों ने राजधानी को हिला दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सबकुछ पुतिन की ओर से दी गई उस चेतावनी के बाद हो रहा है, जिसमें लोगों से कीव छोड़ने या फिर मरने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।