एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Fri, 18 Mar 2022 11:09 AM IST
ख़बर सुनें
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बम धमाकों और मासूम जनता की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स का कीव में एक रूसी हमले के दौरान निधन हो गया था। हालांकि 67 वर्षीय अभिनेत्री के मृत्यु की पुष्टि नहीं हो पाई थी। अब यंग थिएटर कम्युनिटी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है। बता दें कि ओक्साना ने लंबे समय तक यंग थिएटर कम्युनिटी के साथ काम किया था, वह इसकी सदस्य भी थीं।
रूसी हमले के दौरान यूक्रेनी अभिनेता की मौत
यंग थिएटर कम्युनिटी ने हाल ही में अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में खुलासा किया गया है कि ‘कीव में एक आवासीय भवन पर रॉकेट गोलाबारी के दौरान यूक्रेनी स्टार ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई थी। हमारी भूमि पर आए दुश्मन के लिए कोई क्षमा नहीं है!’ अपने पोस्ट के जरिए यंग थिएटर कम्युनिटी ने प्रतिभाशाली अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी और चल रहे युद्ध पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।