एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर अब धीरे-धीरे ठंडी पड़ती दिख रही है। कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों का झुकाव यश की इस फिल्म की तरफ बढ़ने लगा है। ऐसे में फिल्म आरआरआर को इसका नुकसान होता दिख रहा है। फिल्म ने जहां शुरुआत में कई रिकॉर्ड कायम किए तो वहीं अब फिल्म का असर कम होता जा रहा है। केजीएफ 2 की रिलीज का प्रभाव अब आरआरआर की कमाई कर भी दिखने लगा है।
पहले ही दिन से बंपर कमाई करने वाली यह फिल्म अब केजीएक चैप्टर 2 के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि इन दिनों हो रही आरआरआर की कमाई कह रही है। साउथ अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म का कारोबार दिन पर दिन घटता जा रहा है। इसी क्रम में अब मंगलवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।
फिल्म की कमाई मंगलवार को भी काफी कम रही। आंकड़ो की बात करें तो आरआरआर ने अपनी रिलीज 26वें दिन करीब 1.70 करोड़ रुपये की कर ली है। इससे पहले फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 250 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म ने कोरोना काल के बाद हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सूची में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया है।
इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 250 करोड़ क्लब में शामिल होकर कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बनी थी। वहीं, आरआरआर अब दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा एसएस राजामौली की यह फिल्म दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाला तीसरी भारतीय फिल्म भी बन चुकी है।
फिल्म की बात करें तो आरआरआर को मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म इस साल 25 मार्च को दुनिया भर में रिलीज की गई थी। यह फिल्म दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। स्टार कास्ट की बात करें तो रामचरण और जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस भी अहम किरदार में नजर आए हैं।
