सार
Realme 9 Pro+ 5G का मुकाबला Moto Edge 20, Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge जैसे स्मार्टफोन के साथ है।
Realme 9 Pro+ 5G को भारतीय बाजार में 16 फरवरी को लॉन्च किया गया है और आज यानी 21 फरवरी को फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। Realme 9 Pro+ 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट से होगी। Realme 9 Pro+ 5G का बैक पैनल कलर चेंज करने वाला है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Realme 9 Pro+ 5G का मुकाबला Moto Edge 20, Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge जैसे स्मार्टफोन के साथ है। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Realme 9 Pro+ 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G को ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Realme 9 Pro+ 5G में भी Realme 9 Pro 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 मिलेगा। इसमें 6.4 इंच की फुल HD+ LCD सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 MC4 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 265 जीबी तक की स्टोरेज है।
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 है जिसका अपर्चर f1.8 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ ProLight इमेजिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जिसे लेकर लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी का दावा किया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, टाईप-सी पोर्ट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 60W Dart चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme 9 Pro+ 5G से आप हार्ट रेट भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई लेवल भी मिलेंगे।
विस्तार
Realme 9 Pro+ 5G को भारतीय बाजार में 16 फरवरी को लॉन्च किया गया है और आज यानी 21 फरवरी को फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। Realme 9 Pro+ 5G की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की साइट से होगी। Realme 9 Pro+ 5G का बैक पैनल कलर चेंज करने वाला है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Realme 9 Pro+ 5G का मुकाबला Moto Edge 20, Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge जैसे स्मार्टफोन के साथ है। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Source link
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, realme, realme 5g mobile, realme 9 pro, Realme 9 pro plus, realme 9 pro plus heart rate, realme 9 pro plus price, realme 9 pro plus price in india, realme 9 pro plus specifications, realme 9 pro plus specifications and price in india, realme smartphone, Technology News in Hindi