टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 02 Feb 2022 11:21 AM IST
सार
Realme 9 Pro+ के साथ इनबिल्ट हार्ट रेट सेंसर मिलेगा यानी आप फोन के साथ मिलने वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से हार्ट रेट चेक कर सकते हैं,
ख़बर सुनें
विस्तार
रियलमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर माधव सेठ ने ट्वीट करके बताया है कि Realme 9 Pro+ के साथ इनबिल्ट हार्ट रेट सेंसर मिलेगा यानी आप फोन के साथ मिलने वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से हार्ट रेट चेक कर सकते हैं, हालांकि यह साफ नहीं है कि हार्ट रेट सेंसर केवल Realme 9 Pro+ के साथ मिलेगा या इस सीरीज के अन्य फोन के साथ भी मिलेगा।
माधव सेठ ने फोन के साथ मिलने वाले हार्ट रेट सेंसर का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसके अलावा इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है कि Realme 9 Pro+ को मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 5जी का सपोर्ट मिलेगा।
Realme 9 Pro+ की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme 9 Pro+ में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।