Entertainment

Ratan Rajput Birthday: स्वयंवर की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं रतन राजपूत, सेट पर हो चुकी हैं शोषण का शिकार

टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री रतन राजपूत आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। रतन का जन्म 20 अप्रैल 1987 को पटना में हुआ था। उनके पिता का नाम राम रतन सिंह है और मां का नाम सीमा चौहान है। रतन ने खुद को बिहार की गलियों से बाहर निकालकर टीवी की दुनिया तक पहुंचाया है। अभिनेत्री ने अपने करियर में कई शानदार टीवी सीरियल में काम किया। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ से मिली। इस सीरियल की वजह से रतन घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं। आइए आज हम आपको अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

ऐसे हुई टीवी जगत में एंट्री

रतन राजपूत बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं लेकिन उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह टीवी जगत में कदम रखें। हालांकि, अभिनेत्री ने अपने परिवार की नहीं सुनी और उन्होंने अपने शौक को ही करियर के तौर पर चुन लिया। रतन ने दिल्ली आकर थिएटर गुरु सुरेंद्र शर्मा से एक्टिंग सीखी और उन्होंने सुरेंद्र शर्मा के डायरेक्शन में ‘निर्मला’ और ‘मैला आंचल’ जैसे नाटक भी किए। कहा जाता है कि एक बार रतन मुंबई घूमने आई थीं, तब उन्होंने यहां सीरियल के लिए ऑडिशन भी दिया था। ऐसे ही रतन के करियर की गाड़ी चल पड़ी। 

इन टीवी सीरियल में आईं नजर 

रतन राजपूत एक से एक हिट सीरियल में नजर आई हैं। उन्होंने ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘महाभारत’, ‘संतोषी मां’, ‘रिश्तों का मेला’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे सीरियल में काम किया है। इन तमाम सीरियल में रतन के काम को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा, वह कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन सात में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। वह आखिरी बार सीरियल ‘संतोषी मां’ में दिखी थीं। इन दिनों वह टीवी जगत से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

स्वयंवर की वजह से हुईं कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार

साल 2010 में रतन राजपूत काफी चर्चा में रही थीं। उस दौर में अभिनेत्री ने नेशनल टीवी पर अपना स्वयंवर रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। अभिनेत्री का शो ‘रतन का रिश्ता’ खूब सुर्खियों में रहा था। हालांकि, इस शो की वजह से रतन काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहीं। उनके इस शो में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हैंडसम हंक आए थे और आखिर में रतन राजपूत ने अभिनव शर्मा को अपने हमसफर के रूप में चुना था। दोनों ने तब सगाई की थी। उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझना शुरू किया। लेकिन कुछ ही समय में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

हो चुकी हैं शोषण का शिकार

रतन राजपूत ने टीवी सीरियल ‘संतोषी मां’ में लीड रोल निभाया था और दावा किया जाता है कि इस सीरियल के सेट पर रतन का शोषण हुआ था। खबरों के मुताबिक, लाइटमैन ने अभिनेत्री का शोषण किया था और रतन द्वारा शिकायत करने के बाद भी लाइटमैन के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, जिस वजह से अभिनेत्री ने सेट पर जाने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में लाइटमैन को बाहर कर दिया गया था। इस बारे में एक बार रतन ने कहा था, ‘मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं और ना ही चुप रहना चाहती हूं। बिना आग के धुंआ नहीं होता। मैं ऐसी चीजों से निपटने के लिए काफी मजबूत हूं।’ 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: