बिग बॉस 15 के बाद से राखी सावंत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अपनी बातों से तो लाइमलाइट में रहने वाली एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपने फैंस से भी बहुत सादगी के साथ मिलती हैं, जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आता है। अक्सर जिम से आते समय या फिर खरीदारी करते समय कई बार राखी रोड पर फैंस की फरमाइश पर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं। इस समय भी राखी सावंत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक बार फिर से उन्होंने अपने फैंस का दिल लूट लिया है।
हाल ही में राखी को मुंबई के एक जिम से बाहर निकलते समय स्पॉट किया गया। इस दौरान दीवार पर पेंट करने वाला एक पेंटर उनके पास सेल्फी लेने आया। पहले तो राखी कहती हैं कि आप कलर करते-करते कहां चले आए, तो पेंटर कहता है कि क्या करना है हम तो यहीं फुटपाथ पर रह लेंगे आप तो गाड़ी में घूमते हैं, पेंटर ने राखी को अपने कपड़े दिखाते हुए कहा, शर्माओ मत! इसके बाद राखी सावंत ने उस पेंटर के कंधे पर हाथ रखकर सेल्फी क्लिक करवाई।
फैंस कर रहे जमकर तारीफ-
राखी सावंत का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनकी खूब वाहवाही हो रही है। इस दौरान पैपराजी भी राखी की तारीफ करते नजर आए। लोगों ने कहा-‘यह है राखी’। फैंस भी राखी के इस अंदाज को काफी कूल बता रहे हैं तो वहीं उनके काम की तारीफ भी कर रहे हैं।
अगर बात करें वर्कफ्रंट की तो राखी सावंत जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में सलमान खान संग काम करती नजर आ सकती हैं। बिग बॉस के बाद सलमान ने राखी को अपनी अपकमिंग फिल्म में गाने का ऑफर दिया है। वैसे तो राखी फिटनेस फ्रीक हैं लेकिन कहा जा रहा है कि सलमान ने उनसे वजन कम करने को कहा है इसलिए वह जमकर जिम में पसीना बहा रही हैं।
