एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 01 Feb 2022 11:01 PM IST
सार
डायरेक्टर रजत रवैल की मां रोशनी रवैल का निधन हो गया है। रोशनी रवैल डायरेक्टर राहुल रवैल की बहन हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रजत रवैल की मां रोशनी रवैल का निधन हो गया है। रोशनी रवैल राहुल रवैल की बहन थीं। रोशनी रवैल के जाने से उनका परिवार गम में डूब गया है।
रजत रवैल ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में एक्टिंग की है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया है। उनके करियर की सबसे हिट फिल्म ‘रेडी’ को माना जाता है, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और असिन की जोड़ी नजर आई थी। वहीं, राहुल रवैल भी भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जो लव स्टोरी, डकैत, अंजाम और अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।