Entertainment

Radhe Shyam Collection: फिल्म की लागत जितना भी नहीं कमा पाई ‘राधे श्याम’, फ्लॉप साबित हो रहे 'बाहुबली'

साउथ सुपरस्टार प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है। जहां रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह था, वो रिलीज के बाद मानों कम सा हो गया। वहीं, ‘राधे श्याम’ के साथ रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। ‘राधे श्याम’ को क्रिटक्स से भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन अब तक यह वर्ल्ड वाइड लगभग 175 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो गई है। इसके बाद भी फिल्म को फ्लॉप ही माना जा रहा है। 

कोरोना महामारी के कराण फिल्म की रिलीज में कई बार देरी हुई। राधे श्याम को 11 मार्च को पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 3700 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया गया। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन फिल्म यह करने में नाकामयाब रही। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग अच्छी रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते इसका कलेक्शन कम होता चला गया।

हालांकि, फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन देखा जाए तो अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने के बाद भी यह 175 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 350 करोड़ रुपये में बनी फिल्म अभी अपनी लागत भी नहीं कमा पाई है। ऐसे में  फिल्म को फ्लॉप ही माना जा रहा है। पहले दिन फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 72.41 करोड़, दूसरे दिन 39.65 करोड़, तीसरे दिन 38.29 करोड़, चौथे दिन 14.83 करोड़ तो पांचवें दिन मात्र 10.58 करोड़ रुपये ही कमाए थे।

राधे श्याम डे-वाइज कलेक्शन

दिन तेलुगू तमिल मलयालम हिंदी कुल
पहला दिन 37.91 करोड़ रुपये 0.35 करोड़ रुपये 0.04 करोड़ रुपये 4.8 करोड़ रुपये 43.1 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 19.28 करोड़ रुपये 0.35 करोड़ रुपये 0.02 करोड़ रुपये 4.95 करोड़ रुपये 24.6 करोड़ रुपये
तीसरा दिन  16.5 करोड़ रुपये 0.29 करोड़ रुपये 0.01 करोड़ रुपये 5.5 करोड़ रुपये 22.3 करोड़ रुपये
चौथा दिन 3.58 करोड़ रुपये 0.07 करोड़ रुपये 1.25 करोड़ रुपये 4.9 करोड़ रुपये
पांचवा दिन 1.74 करोड़ रुपये 0.05 करोड़ रुपये 1.01 करोड़ रुपये 2.8 करोड़ रुपये

‘बाहुबली’ के बाद माना जा रहा था कि प्रभास का जादू साउथ ही नहीं पूरे देश में चलेगा, लेकिन बाहुबली के बाद आई प्रभास की फिल्म ‘साहो’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं, अब ‘राधे श्याम’ भी उम्मीद पर खरा नहीं उतरा पाई है। माना जा रहा है कि राधे श्याम 25 मार्च को एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के सिनेमाघरों में आने तक वर्ल्ड वाइड 200 से 250 करोड़ रुपये कमा सकती है।

आपको बता दें कि यह फिल्म 1970 के दशक यूरोप में सेट है। इसमें विक्रमादित्य की कहानी को दिखाया गया है, जो ज्योतिषी है। इस फिल्म का निर्देशम राधा कृष्ण कुमार ने किया है। अब आने वालों दिनों में देखना होगा कि क्या प्रभास की फिल्म अपनी लागत कमा पाएगी या नहीं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: