स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 09 Jan 2022 05:55 AM IST
सार
दबंग दिल्ली अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचने में सफल रही। यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 18-13 से आगे बनी हुई थी।
दबंग दिल्ली
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
नवीन कुमार के प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में यूपी योद्धा को 37-33 से शिकस्त दी जबकि यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 48-38 से पराजित किया। यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने नौ-नौ अंक जुटाए लेकिन नवीन ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिन्होंने 18 अंक जुटाए।
इस नतीजे से दबंग दिल्ली अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचने में सफल रही। यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 18-13 से आगे बनी हुई थी। अन्य मैच में यू मुंबा ने ऑलराउंड प्रदर्शन से तेलुगु टाइटंस को 48-38 से पराजित किया। राइट कॉर्नर रिंकू ने यू मुंबा के लिए हाई 5 (सात अंक) अंक जुटाए जबकि रेडर अभिषेक सिंह ने सुपर 10 से प्रभावित किया।