स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 19 Apr 2022 05:46 PM IST
सार
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो लिवरपूल के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। रोनाल्डो ने मैच से दूर रहने का फैसला नवजात बेटे के मौत के बाद लिया है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो लिवरपूल के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। रोनाल्डो ने मैच से दूर रहने का फैसला नवजात बेटे के मौत के बाद लिया है। यूनाइटेड के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। वह जीत के साथ शीर्ष पांच में बना रह सकता है। वहीं, लिवरपूल खिताब जीतने की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगा।
क्लब ने रोनाल्डो के नहीं खेलने की पुष्टि की। अपने बयान में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा, “दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा परिवार का महत्व है। रोनाल्डो इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवार को संभाल रहे हैं। लिवरपूल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।”
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल रोनाल्डो अभी पुर्तगाल में पत्नी जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ हैं। उन्होंने सोमवार (18 अप्रैल) रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेटे के मौत की जानकारी दी थी। रोनाल्डो ने कहा था- बहुत ही दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है। यह किसी भी माता-पिता के लिए सबसे बड़ा दुख है। केवल हमारी बेबी गर्ल के जन्म ने हमें थोड़ी सी उम्मदी और खुशी के साथ जीने की ताकत दी है।
अंक तालिका की बात करें तो लिवरपूल की टीम 31 मैचों में 73 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं, यूनाइटेड की टीम 32 मैचों में 54 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। लिवरपूल की टीम अगर यह मैच जीत लेती है तो उसके 76 अंक हो जाएंगे और वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। फिलहाल, गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की टीम 31 मैचों में 74 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
रोनाल्डो ने पिछले मुकाबले में नॉरिच सिटी के खिलाफ हैट्रिक गोल दागा था। उनके करियर की वह 60वीं हैट्रिक थी। रोनाल्डो ने 30 हैट्रिक 30 साल से कम उम्र और 30 हैट्रिक 30 से ज्यादा की उम्र में दागे है। उन्होंने प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अब तक 15 गोल दागे हैं।